26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेवाड़ पूर्व राजघराने की निवृत्ति कुमारी मेवाड़ बनी किसकी बहन, किसको बांधी राखी…

राजस्थान पत्रिका का आयोजन जवानों की कलाई पर राखी बांध मनाया रक्षा बंधन

less than 1 minute read
Google source verification
nivritti kumari mewar

मेवाड़ पूूूूर्व राजघराने की रानी बनी किसकी बहन, किसको बांधी राखी...

उदयपुर. हर मौसम बारह महीने और 24 घंटे देश की सीमाओं पर बुलंद हौसले से डटे जवान सैनिकों की बदौलत ही इस देश का हर सदस्य सुरक्षित हैं। जो हर त्योहार पर परिवार से दूर रहकर देश के प्रत्येक नागरिक की जानमाल की सुरक्षा में अपने प्राण तक को आहूत करने से नहीं चूकते। ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम सब उनके साथ खड़े होंं। जवानों के साथ इस बार स्वतंत्राता दिवस व रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राजस्थान पत्रिका ने सम्मान में खड़े होकर उनकी सूूनी कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा। लेकसिटी में पहला मौका था जब जवानों के हाथों पर सार्वजनिक मंच पर आमजन के बीच इस तरह रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर निवृत्ति कुमारी मेवाड़ व राजसमन्द विधायक किरण महेश्वरी, शहीद अर्चित वर्डिया की माता आदि महिलाओ ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी व उनका मुझ मीठा करवाया। फतहसागर पाल पर रक्षाबंधन के अवसर पर जवानों के अलावा सेना के अधिकारी आदि मौजूद थे। जवानों के राखी बांधने के दौरान भारत माता के जयकारे लगे।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग