18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फास्टैग नहीं तो 24 घंटे में वापसी पर छूट भी नहीं, बैलेंस जानने के लिए भी जारी हुआ टोल फ्री नंंबर

आपके वाहन पर फास्टैग नहीं है और आप टोल नाकों पर नकद भुगतान करते हैं तो आपको 24 घंटे के भीतर वापसी की टोल छूट नहीं मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
How To Check Fastag Balance

उदयपुर। आपके वाहन पर फास्टैग नहीं है और आप टोल नाकों पर नकद भुगतान करते हैं तो आपको 24 घंटे के भीतर वापसी की टोल छूट नहीं मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) के मुताबिक FASTag से भुगतान पर ही यह छूट मिलेगी।

टोल प्लाजा की ओर से स्थानीय स्तर पर दी जा रही मासिक पास की सुविधा भी फास्टैग के माध्यम से ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि सरकार ने एनएचएआइ के 65 टोल प्लाजा पर नियमों में 30 दिनों की छूट दी है।

सरकार ने राजस्थान सहित देश के 65 टोल प्लाजा पर 25 फीसदी फास्टैग लेन को 30 दिन के लिए हाइब्रिड लेन में बदलने की छूट दी है। इसके तहत इन लेनों में फास्टैग और नकद भुगतान वाले वाहन जा सकते हैं।

एनएचएआई का कहना है कि यह अस्थाई व्यवस्था है, जिसे 14 फरवरी को खत्म कर दिया जाएगा। इसलिए अगर आपकी कार में फास्टैग नहीं लगा है, तो तुरंत लगवा लें।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक खास सुविधा भी लॉन्च की है। सुविधा के तहत एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट से जुड़े फास्टैग ग्राहक केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए अपना फास्टैग बैलेंस जान सकते हैं।

एनएचएआइ से संबंधित कंपनी IHMCL ने मिस्ड कॉल अलर्ट की सुविधा शुरू की है। अगर आपने एनएचएआइ फास्टैग पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया हुआ है, तो अपने मोबाइल नंबर से 91-8884333331 पर मिस्ड कॉल देकर अपने एनएचएआई प्रीपेड वॉलिट का बैलेंस जान सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा बंद कर दी है। वापसी छूट, मासिक पास जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही टोल प्लाजा देंगे। -सुनील यादव, उप महाप्रबंधक, एनएचएआइ