
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब एप के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज की जाएगी। इसमें पहले क्लास टीचर को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और बाद में क्लास में उपस्थित स्टूडेंट्स की। इससे शिक्षा विभाग को ये जानकारी रहेगी कि कहां-कहां कितने बच्चे और टीचर्स स्कूल पहुंचे हैं। ये व्यवस्था 2 अक्टूबर से लागू होने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने किया शाला दर्पण एप लॉन्च, अब शुरू होगा उपयोग
दरअसल, मुख्यमंत्री ने 5 सितम्बर को शाला दर्पण शिक्षक मोबाइल एप लॉन्च किया था, जो 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती से शुरू हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस एप के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सरकारी स्कूलों के प्रत्येक टीचर को अपने मोबाइल में ये एप डाउनलोड करनी होगी। सभी टीचर्स को स्कूल पहुंचते ही इस एप के माध्यम से उपस्थिति देनी होगी। इसके बाद क्लास टीचर को अपने क्लास के सभी स्टूडेंट्स की अटेंडेंस भी ऑनलाइन देनी होगी। ये डाटा विभाग की एप में सिंक हो जाएगा। ऐसे में निदेशालय ये पता कर सकेगा कि सरकारी स्कूलों में प्रत्येक दिन कितने स्टूडेंट्स उपस्थित हैं और कितने अनुपस्थित हैं। प्रिंसिपल व हेड मास्टर को इस उपस्थिति को हर रोज अप्रूव करना पड़ेगा।
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले टीचर्स पर होगी कार्रवाई
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में हर हाल में ये एप डाउनलोड करवा दें। ताकि 2 अक्टूबर से उनकी उपस्थिति इसी माध्यम से दर्ज हो। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले टीचर्स के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा।
Updated on:
01 Oct 2023 02:25 pm
Published on:
01 Oct 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
