
तीन माह के लिए आवंटित होगा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का काउंटर
उदयपुर. रेल मंत्रालय की ओर से स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के काउंटर शुरू किए गए थे। इनमें एक से अधिक विक्रेता आने पर 15 दिन में हर एक को मौका देने के नियम में संशोधन किया गया है। अब एक व्यवसायी 3 माह तक प्रोडक्ट की बिक्री कर सकेगा। इसके साथ ही छोटे स्टेशनों पर लाइसेंस फीस में भी कमी की गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने बताया कि पूर्व में सभी स्टेशनों पर स्टाल आवंटन के लिए 15 दिन के 1000 रुपए लाइसेंस फीस ली जा रही थी। अब बड़े स्टेशनों पर लाइसेंस फीस वही रखी गई है, लेकिन छोटे स्टेशनों पर इसे घटाकर 500 रुपए प्रति 15 दिन कर दिया गया है। वर्तमान में यह स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जा रही थी। जिसे अब 3 माह के लिए आवंटित किया जा सकेगा। सभी स्टेशनों के लिए उत्पाद निर्धारित किए गए हैं। यदि इन उत्पादों से संबंधित स्टॉल संचालक उपलब्ध नहीं होते हैं तो इन उत्पादों को बदलकर अन्य उत्पाद की स्टॉल का भी आवंटन किया जा सकेगा। स्टॉल रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। आवंटन हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होगा।इन उत्पादों की बिक्री हो सकेगी
योजना के तहत अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर गुलाब जल, गुलकंद, पिछोई चित्रकारी मेहंदी, मिठाई चॉकलेट, मिर्ची का अचार, हस्तकला के आइटम्स, बर-बांस उत्पाद /मिर्चीबड़ा, लकड़ी के खिलौने, कचोरी, मिट्टी के बर्तन, कपड़ा उत्पाद, पापड़, फास्ट फूड आइटम्स, कढ़ाई आइटम, मार्बल उत्पाद, छाते, कृत्रिम आभूषण, सजावटी आइटम, आम का अचार, बेकरी उत्पाद, पापड़ भुजिया, हस्तशिल्प/लकड़ी के खिलौने, चमड़े की जूतियां, पेंटिंग आदि की बिक्री की जा सकती है।
Published on:
25 Apr 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
