
उदयपुर में शुरू हुआ ऑर्किड फेस्टिवल, दक्षिणी राजस्थान में मिलने वाले 18 प्रजाति के ऑर्किड्स हैं यहां..
धीरेंद्र जोशी/उदयपुर . चहुंओर सुंदर-सुंदर ऑर्किड के पौधों पर एक से बढकऱ एक खूबसूरत रंग-बिरंगे फूल। हर पौधा और फूल आकर्षित करता रहा जिन्हें देख कर सभी अभिभूत हो गए। यह नजारा शुक्रवार को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पार्किंग स्थल पर शुरू हुए तीन दिवसीय ऑर्किड फेस्टिवल में देखने को मिला। वन विभाग की ओर से आयोजित प्रदेश के पहले ऑर्किड फेस्टिवल का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। अपनी तरह के प्रदेश के पहले फेस्टिवल की गृहमंत्री ने काफी प्रशंसा की। यह प्रदर्शनी 29 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, इंद्रपाल सिंह मथारू, उप वन संरक्षक हरिणी वी, ओपी शर्मा, सुहैल मजबूर, शैतानसिंह देवड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।
फुलवारी की नाल बने आकर्षण
कटारिया ने विजिटर बुक में लिखा कि प्रकृति प्रेमियों को इन पौधों के बारे में जानकारी देने के लिए इस तरह की प्रदर्शनियां लगनी चाहिए। ऐसे प्रयास करने की आवश्यकता है कि फुलवारी की नाल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। कटारिया एवं अन्य ने ‘ऑर्किड का स्वर्ग फुलवारी की नाल’ ब्रॉशर का विमोचन भी किया।
दक्षिणी राजस्थान में 18 प्रजातियां
सहायक वन संरक्षक शैतानसिंह देवड़ा ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के अभयारण्यों विशेष रूप से फूलवारी की नाल, सीतामाता, कुंभलगढ़ और माउंट आबू में 18 प्रजाति के ऑर्किड्स मिलते हैं। इन पर गर्मियों और बरसात में सुंदर फूल लगते हैं।
यहां से आए पौधे
फेस्टीवल में उदयपुर जोन में पाए जाने वाले 18 में से 13 प्रकार के ऑर्किड्स प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा
थाइलैंड, गोवा और बेंगलूरू से 110 पौधे प्रदर्शित किए गए हैं। इनको लागत मूल्य 1000 रुपए प्रति पौधा की दर से पर्यावरण प्रेमियों को दिया जा रहा है। पहले दिन 40 पौधे एडवांस देकर आरक्षित किए गए। फेस्टीवल के समापन पर ये संबंधित को शेष राशि लेकर दिए जाएंगे।
मगरमच्छ के संरक्षण पर जताई खुशी
गृहमंत्री ने बायोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण भी किया और मगरमच्छ के 16 बच्चों के संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयास पर प्रसन्नता जताई।
सज्जनगढ़ किले का किया अवलोकन
कटारिया ने सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस का अवलोकन कर इसके जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया। कैफेटेरिया का निरीक्षण कर इसमें आने वाले पर्यटकों की संख्या व उनको उपलब्ध सुविधा आदि के बारे में जानकारी ली। कटारिया ने यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली से वार्ता कर मानसून पैलेस तक सडक़ की मरम्मत के निर्देश दिए।
‘क्लाउड-9’ बनेगा नया डेस्टीनेशन
सज्जनगढ़ संरक्षित क्षेत्र में एक अन्य पहाड़ी पर नया टूरिस्ट डेस्टीनेशन विकसित किया जाएगा। यह डेस्टीनेशन सज्जनगढ़ मार्ग पर कच्चे रास्ते से होकर पहाड़ी पर बनेगा। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने गृहमंत्री को देकर मौका दिखाया।
Published on:
28 Jul 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
