scriptvideo : उदयपुर में यहां जनसहभागिता बैठक के दौरान आमजन ने रखे अपने अपने विचार | Organizing a public meeting in Police Chowki Bhatewar | Patrika News

video : उदयपुर में यहां जनसहभागिता बैठक के दौरान आमजन ने रखे अपने अपने विचार

locationउदयपुरPublished: Mar 13, 2019 06:14:24 pm

Submitted by:

madhulika singh

भटेवर पुलिस चौकी क्षेेत्र के गांंवोंं से आमजन व जनप्रतिनिधियोंं ने भाग लेते हुए रखे विचार

bhatewar police

video : कैनवास पर उतार रहे आदिम संस्कृति को, 14 मार्च को लगेगी प्रदर्शनी

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. खेरोदा थाना के अन्तर्गत आने वाली भटेवर पुलिस चौकी में लोकसभा चुनाव व त्यौहारोंं में शांति‍ व्यवस्था व आपसी सौहार्द्र को लेकर जनसहभागिता बैठक का आयोजन थानाधिकारी मानसिंह चौहान की अध्यक्षता मे किया गया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि भटेवर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामसिंह यादव थे वहीं भटेवर चौकी प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में बैठक में मौजुद रहें। इस बैठक भटेवर, खरसाण, मेनार, बाठरडा खुर्द, खालातोड, खोखरवास सहित कई गॉवो से आमजन व जनप्रतिनिधियोंं ने भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सभी से परिचय करते हुए थानाधिकारी मानसिंह चौहान ने बताया की अवैध व संद‍िग्‍ध गतिविधियो की रोकथाम हेतुु हर समय पुलिस सक्रिय है, इसमेंं आमजन भी अपनी भागीदारी निभाते हुए सहयोग करें। इसके अलावा आने वाले होली व धुलण्डी के त्यौहार में शांति‍ व्यवस्था व आपसी सौहार्द्र्र बनाए रखने की अपील की। वहीं लोकसभा चुनाव मे शांति‍ पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतुु आमजन से सहयोग करने की अपील की। बैठक में आमजन ने भटेवर नेशनल हाईवे रोड एक्सीडेंटल जोन होने से पार्किंग को सुव्यवस्थित कराने, हाईवे के पास बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण, पंचायतोंं मेंं रोड लाइट सहित कई बिंदुओंं पर विचार रखें। इस पर थानाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए समस्याओंं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष भगवती लाल मेनारिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुकड़ा, भटेवर उपसरपंच पूरणमल धाकड़, मेनार उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया, बाठेडाखुर्द सरपंच नारायण लाल मीणा, भगवान लाल जाट, कांग्रेस यूूथ अध्यक्ष श्याम लाल मेनारिया, प्रकाश सोनी, देवी लाल मेनारिया, हरीश जणवा, राजमल जणवा, निर्मल प्रजापत, शंभूलाल गोपावत, कॉस्टेबल रतनलाल जाट, रामसिंह गुर्जर, सुरेश जाट, डूंगर दान, लीलाधर मौजूूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो