
पाली जिले के मुंडारा चामुण्डा माता ट्रस्ट को लेकर सुर्खियों में आए गोपालन एवं देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी के समर्थन में उदयपुर जिले का देवासी समाज उतर आया है।
प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर देवासी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की है कि जो झूठावाद दर्ज हुआ है उसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी पर चामुण्डा माता मंदिर ट्रस्ट सम्पत्ति पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में वाद भी दायर कराया गया है। इसी को लेकर देवासी समाज महासभा संस्थान ने उदयपुर में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
महासभा के बैनर तले देवासी समाज के लोग टाउनहॉल से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। देवासी समाज संस्थान के जिलाध्यक्ष नागराज ने कहा कि ओटाराम देवासी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। माताजी मंदिर की पूजा उन्हें ननिहाल पक्ष से मिली है, वे वहां पर वेतन नही लेते हैं। उनके बढ़ते सामाजिक और राजनीतिक कद को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके खिलाफ साजिश रची है।
रायका देवासी समाज का कहना है कि ओटाराम देवासी को बेवजह बदनाम किया जा रहा है जबकि ट्रस्ट की सम्पति को लेकर उनकी कोई रुचि नहीं है। इस प्रदर्शन में उदयपुर जिले के आसपास रहने वाले देवासी रायका रेबारी समाज के युवाओं और बड़ों ने भाग लिया।
Published on:
03 Jun 2016 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
