उदयपुर जिले के भटेवर में भींडर रोड पर 15 बीघा जमीन पर खेल मैदान निर्माण के लिए ग्रामीणों व व्यापारियों ने एकता का परिचय दिया है। ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत प्रशासन ने पांच जेसीबी लगाकर खेल मैदान की 15 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाकर साफ सफाई करवाई। इस दौरान भटेवर कस्बे के व्यापारियों ने बाजार को पूर्ण रूप से बन्द रखा। वही ग्रामवासियों ने भी अपने निजी कामो को छोड़कर खेल मैदान पर जुटकर अपनी एकता दिखाई।
दरसल ग्राम पंचायत भटेवर में खेल गांव स्टेडियम निर्माण को लेकर राजस्व विभाग द्वारा सालों पूर्व 15 बीघा जमीन आवंटित की गई। इस जमीन पर खेल मैदान निर्माण के लिए तत्कालीन सांसद गिरिजा व्यास एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा शिलान्यास किया गया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद सरकार परिवर्तन होने के कारण खेल मैदान का काम ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद ग्राम वासियों व खिलाडिय़ों की मांग पर पंचायत द्वारा पुन: जमीन पर खेल मैदान निर्माण के लिए सीमा जानकारी करवाने के लिए तहसीलदार वल्लभनगर को ज्ञापन दिया। इस पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर व पटवारी ने ग्रामीणों की मौजूदगी में खेल मैदान की जमीन पर सीमांकन करके पंचायत को सुपुर्द कर दी। इसके बाद पंचायत में ग्राम सभा के दौरान प्रस्ताव लेकर 15 बीघा जमीन से साफ सफाई करवाने के लिए काम शुरू किया गया। इसी बीच गाडोलिया लोहार समाज के कुछ असामाजिक तत्वों ने बवाल मचा कर काम को रुकवा दिया। इस पर पंचायत ने खेरोदा थाने में मामला दर्ज करवाया और एसडीएम वल्लभनगर को पुलिस प्रशासन जाब्ता उपलब्ध करवा कर कब्जा हटाने की मांग की। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 9 फरवरी को पुलिस जाब्ता तैनात करने के बारे में बताया। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पुलिस जाते को कहीं अन्यत्र भेज दिया गया। इसके बाद ग्राम वासियों की मौजूदगी में पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्राम वासियों व गाडोलिया लोहार समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ वार्ता कर शांतिपूर्ण तरीके से कब्जा हटाने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ की मौजूदगी में पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से जेसीबी मंगवा कर 15 बीघा जमीन से कब्जा हटाया और साफ सफाई का काम शुरू किया। इस कार्रवाई के दौरान दिनभर भटेवर में पुराना चौराहा बस स्टैंड एवं बाईपास चौराहा पर बाजारों में पूर्णतया सन्नाटा छाया रहा।
ये जनप्रतिनिधि व पंचायत कर्मचारी रहे मौजूद
खेल मैदान की 15 बीघा जमीन से शांतिपूर्ण अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत भटेवर के सरपंच हेमंत अहीर, ग्राम विकास अधिकारी हरलाल गुर्जर, पटवारी धर्मराज, पूर्व सरपंच वेणीराम जणवा, भगवान लाल अहीर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र खारोल, गांव के वरिष्ठ जन परसराम पटेल, प्रकाश पटेल, दुर्गाशंकर सेन, राजमल जणवा, कैलाश जणवा, शंकरलाल जणवा, छोगालाल जणवा, कैलाश जणवा, निर्मल प्रजापत, सुंदर गहलोत, प्रकाश गहलोत, प्रकाश सोनी, कालू लाल जणवा, कालू लाल राव सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौजूद थे।