
उदयपुर . गोगुंदा कस्बे में शुक्रवार को मेघवाल बस्ती मे एक पैैंथर घुस आने से हड़कंप मच गया। पैैंथर को देख लोग घरों में दुबक गए वहीं मवेशियाों को भी घरों में ले गए।
जानकारी के अनुसार, मेघवाल बस्ती में यह पैैंथर घुसा था जिसे देखकर लोग भागकर घरों में पहुंचे। कुछ लोग हाथों मे लट्ठ पत्थर लेकर उसे भगाने के प्रयास भी करने लगे तो पैैंथर झाड़ियों में छुप गया। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों और गोगुंदा थाना पुलिस को बुलाया गया। वनकर्मियों ने लोगाेें को सावधानी बरतते हुए घर मेंं रहने को कहा लेकिन भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर पैैंथर लपका भी और बाद मेंं वह एक खेत में कूद गया। इस फार्महाउस की ऊंची दीवारें होने से पैैंथर वहीं दुबक गया। वन विभाग की टीम रेस्क्यू के प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले खेरवाड़ा वनखण्ड के जवास गांव की पहाड़ियों पर भी पैैंथर आने से दशहत का माहौल हो गया था । 1 साल का पैैंथर भूख के चलते कमजोरी की अवस्था में गांव की ओर चला आया था । इस दौरान इस भूखे पैैंथर ने ग्रामीणों के ऊपर झपटा मारने की कोशिश भी की । मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद पैैंथर को रेस्क्यू करने के लिए उदयपुर से वन विभाग के शूटर को बुलाया । करीब 1 घण्टे बाद उदयपुर से वन विभाग की टीम मय शूटर मौके पर पहुंची और पैैंथर को ट्रेंकुलाइज किया। ट्रेंकुलाइज कर बेहोश करने के बाद वन विभाग द्वारा पैैंथर को खेरवाड़ा स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया लेकिन वहां पर उचित संसाधन और डॉक्टर नहीं होने पर उसे इलाज के लिए उदयपुर लाया गया । पैैंथर का इलाज करने के बाद इसे वापस वन विभाग द्वारा जंगल मे छोड़ दिया गया।
Published on:
22 Dec 2017 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
