23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपालपुरा और अदवास में पैंथर का आतंक, पैंथर ने गाय का किया शिकार

घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मनजी मीणा का परिवार सो रहा था।

2 min read
Google source verification
panther attack on cow, adwas village udaipur

गोपालपुरा और अदवास में पैंथर का आतंक, पैंथर ने गाय का किया शिकार

कानोड़. निकटवर्ती गोपालपुरा के जंगल में पैंथर ने शुक्रवार रात को गाय का शिकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानोड़ निवासी हीरालाल कुदाल के खेत की रखवाली के लिए गोपालपुरा निवासी मनजी मीणा का परिवार खेत पर ही सो रहा था। वहीं पास ही पशु बंधे थे।

रात करीब 2 बजे पैंथर ने गाय पर हमला कर दिया। परिवार के जागने पर पैंथर भाग गया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मनजी मीणा का परिवार सो रहा था। गनिमत रही कि परिवार पर हमला नहीं किया। खेत मालिक कुदाल ने वन विभाग को सूचना देकर पैंथर को पकडऩे की मांग की। गौरतलब है कि पीपलवास, भाणपा सहित आस-पास के जंगलों से पैंथर की आवाजाही है। आए दिन घटनाएं हो रही है।

फिर आया पैंथर, बछड़े पर हमला

अदवास. क्षेत्र में इन दिनों पैंथर के आंतक से ग्रामीण भयभीत है। अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में शुक्रवार रात 8 बजे पैंथर ने गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। लोगों ने हल्ला कर पैंथर को भगाया। जानकारी के अनुसार प्रकाश मेघवाल के घर में बंधे बछड़े पर पैंथर ने हमला किया। घायल बछड़े का सुबह इलाज कराकर वन विभाग को सूचना दी।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ही बस्ती से करीब सौ मीटर दूरी पर देकनोत फले में पैंथर ने खेत में महिला पर हमला कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि अदवास जयसमंद अभयारण्य से सटा होने से यहां शाम होते पिछले पैंथर ने आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडऩे की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने मृत मवेशियों का मुआजवा दिलाने की मांग की।

READ MORE: केसुलाल आड़ लैम्पस अध्यक्ष

पारसोला पसं. नवगठित लैम्पस आड़ में पिछले 15 दिनों से चल रहे चुनावी घटनाक्रम पर शनिवार को विराम लग गया। लैम्पस के 10 सदस्य निर्विरोध चुने गए। वहीं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के मतदान हुआ। जिसमें कांग्रेस समर्पित केसुलाल मानपुर अध्यक्ष पद पर 6 मत से विजयी रहे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस के केशवलाल 7 मत से विजयी रहे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राणावत, ब्लॉक अध्यक्ष मदनसिंह घटेला, पूर्व विधायक नगराज मीणा, महिपाल चौधरी, बाबरमल मीणा, पूर्व लैम्पस अध्यक्ष कारूलाल मीणा, मानपुर सरपंच आशीष मीणा, उपसरपंच रामचन्द्र मीणा मौजूद थे।