18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में यहां होगा अनोखा आयोजन, बच्चे करेंगें माता पिता की पूजा और समाज को देंगे संस्कारों का संदेश

धरती पर यदि साक्षात देवता हैं, तो वे माता-पिता ही हैं। वे पालन-पोषण के साथ संस्कार देते हैं, जो जीवनभर सही-गलत को भान कराते हुए हर पल हमारे साथ रहते हैं। इसलिए वही पूजनीय हैं। READ MORE: Video: उदयपुर की मुस्कान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख जाहिर की स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे की इच्छा, बनी […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

jyoti Jain

Feb 23, 2017

धरती पर यदि साक्षात देवता हैं, तो वे माता-पिता ही हैं। वे पालन-पोषण के साथ संस्कार देते हैं, जो जीवनभर सही-गलत को भान कराते हुए हर पल हमारे साथ रहते हैं। इसलिए वही पूजनीय हैं।

READ MORE: Video: उदयपुर की मुस्कान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख जाहिर की स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे की इच्छा, बनी स्वच्छता दूत

यही सोच युवाओं में जगाने के उद्देश्य से 25 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन समारोह होगा। माई गुरुकुल की मेजबानी में शहर के भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस अनूठे इवेंट का रेडियो पार्टनर 95 एफएम तड़का है। मोबाइल और इंटरनेट में व्यस्त युवाओं को भारत वर्ष की 'मातृ देवो भव:, पितृ देवो भव:' संस्कृति के निकट लाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

READ MORE: Video: कुंभा संगीत समारोह 24 से, प्रसिद्ध शास्त्रीय कलाकारों की होगी प्रस्तुति

दरअसल, मोबाइल और इंटरनेट से जुडऩे के साथ ज्ञान-विज्ञान में नित नए आयाम स्थापित कर रहे किशोर और युवा आज परिवार से दूर होते जा रहे हैं। परिणाम स्वरूप इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में दोस्तों की फेहरिस्त बढ़ रही है, लेकिन अपने दूर होते जा रहे हैं। औपचारिकताओं में सिमटते जा रहे रिश्तों को संजोने और नैतिक शिक्षा देने के प्रयास के तहत माता-पिता का पूजा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image