
धरती पर यदि साक्षात देवता हैं, तो वे माता-पिता ही हैं। वे पालन-पोषण के साथ संस्कार देते हैं, जो जीवनभर सही-गलत को भान कराते हुए हर पल हमारे साथ रहते हैं। इसलिए वही पूजनीय हैं।
यही सोच युवाओं में जगाने के उद्देश्य से 25 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन समारोह होगा। माई गुरुकुल की मेजबानी में शहर के भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस अनूठे इवेंट का रेडियो पार्टनर 95 एफएम तड़का है। मोबाइल और इंटरनेट में व्यस्त युवाओं को भारत वर्ष की 'मातृ देवो भव:, पितृ देवो भव:' संस्कृति के निकट लाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
दरअसल, मोबाइल और इंटरनेट से जुडऩे के साथ ज्ञान-विज्ञान में नित नए आयाम स्थापित कर रहे किशोर और युवा आज परिवार से दूर होते जा रहे हैं। परिणाम स्वरूप इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में दोस्तों की फेहरिस्त बढ़ रही है, लेकिन अपने दूर होते जा रहे हैं। औपचारिकताओं में सिमटते जा रहे रिश्तों को संजोने और नैतिक शिक्षा देने के प्रयास के तहत माता-पिता का पूजा किया जाएगा।
Published on:
23 Feb 2017 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
