
,जलविहार में गूंजी स्वर लहरियां,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा Pariksha Pe Charcha में हमारे बच्चों ने भी पीएम को सुना। दोनों केन्द्रीय विद्यालयों, मावली के नवोदय स्कूल से लेकर जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे इस कार्यक्रम से जुड़े। स्कूलों में बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई, जहां सीधे वे प्रधानमत्री से जुड़े। इसके अलावा बड़े स्तर पर कई छात्र-छात्राएं अपने घर से स्मार्ट फोन से जुड़े। मोदी के कार्यक्रम के बाद स्थानीय स्तर पर बच्चों ने जोश के साथ कहा कि तनाव मुक्त रहकर एग्जाम देंगे।
केंद्रीय विद्यालय एकलिंगगढ़ के 814 विद्यार्थियों के साथ अभिभावक जुडे़। प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि वहां प्रोजेक्टर, टीवी, एलसीडी स्क्रीन आदि की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री ने योगा प्राणायाम करने और समय सारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी। साथ ही उन्होने सामूहिक चर्चा का भी महत्व बताया। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने अभिव्यक्ति के अन्तर्गत विचार कविताओं के रुप में प्रस्तुत किए।
केन्द्रीय विद्यालय प्रतापनगर में भी बच्चे जुड़े, कार्यक्रम के बाद बच्चों ने पीएम के संदेश को लेकर चर्चा की और दोहराया कि वे तनाव मुक्त रहकर एग्जाम देंगे। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी व निजी स्कूलों में भी बच्चों ने प्रधानमंत्री को पूरा सुना। जिले में जिन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, वहां पीएम से जुड़ने का कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन बच्चे घर से सीधे स्मार्ट फोन से जुड़े। स्कूलों में पीएम को सुनने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि पीएम ने आत्मविश्वास भरा है, परीक्षा का स्ट्रेस कम हुआ है और मन सकारात्मक विचारों ने बहुत कुछ उत्साह बढ़ाया है।
बच्चे बोले.....
पीएम को सुनने के बाद ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ा। सबसे अहम बात तो यह है कि परीक्षा को लेकर जितनी चिंताएं है, उसे लेकर जो कुछ सुना उसमें मन को संतुष्टि हुई है।
- सृष्टि जैन, छात्रा
पीएम को सुना तो सफलता के लिए कई सूत्र हमे मिले हैं। हम में आत्मविश्वास पैदा हुआ है। परीक्षाएं और तनाव के बीच बहुत कुछ नया मिला है। हमारे साथी बच्चों में पूरा जोश था।
- विशेष, छात्र
नीचे वीडियो भी देखे केन्द्रीय विद्यालय प्रतापनगर का....
Updated on:
02 Apr 2022 11:53 am
Published on:
02 Apr 2022 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
