10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: परशुराम जयंती पर उदयपुर शहर में निकली रैली, उमड़ा सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज, देखें वीडियो

उदयपुर में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन और ब्राह्मण समाज की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
parshuram jayanti rally celebration in udaipur

प्रमोद सोनी /उदयपुर में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन और ब्राह्मण समाज की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया गया। दरअसल इस रैली का आयोजन परशुराम जयंती के दिन होना था लेकिन राज्य सरकार की ओर से परशुराम जयंती पर छुट्टी की घोषणा देरी से करने के चलते रैली का आयोजन परशुराम जयंती के दिन नही होकर आज किया गया।

READ MORE: सुविवि में स्थापित होगी भगवान परशुराम प्राच्य शोध पीठ, जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई, होगा प्राचीन ग्रंथों का भी अध्ययन-अध्यापन

यह रैली शहर के टाउन हॉल से शुरू होकर सूरजपोल घंटाघर हाथीपोल देहली गेट होते हुए टाउन हॉल परिसर में पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। समापन के बाद सभा का आयोजन किया गया। रैली में विप्र फाउंडेशन और ब्राहमण समाज की ओर से विभिन्न झांकियां बनाई गई जिसमें भगवान परशुराम भारत माता सहित कई झांकियों को शामिल किया गया। इसके अलावा रैली में महिलाएं पीले वस्त्रों के साथ-साथ सिर पर साफे धारण कर चल रही थी तो कुछ युवतियां घोड़े पर सवार थी। दूसरी ओर पुरुषों की ओर से रैली में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।

READ MORE: BREAKING: उदयपुर ? शहर के हेलावाड़ी में लकड़ी के फर्नीचर गोदाम में आग, आसपास के मकानों में भी हुआ इतना नुकसान

इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाएं। रैली में कई लोग भगवान परशुराम का शस्त्र धारण कर चल रहे थे तो महिलाएं कई स्थानों पर बैंड की धुन पर थिरकती हुई दिखाई दी। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए रैली में शामिल हुए लोगों के लिए ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पर पेय पदार्थों की स्टॉल लगाई गई और सभी को पेय पदार्थ वितरण किए गए । वही बात की जाए प्रशासन की तो प्रशासन की ओर से रैली के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।