
प्रमोद सोनी /उदयपुर में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन और ब्राह्मण समाज की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया गया। दरअसल इस रैली का आयोजन परशुराम जयंती के दिन होना था लेकिन राज्य सरकार की ओर से परशुराम जयंती पर छुट्टी की घोषणा देरी से करने के चलते रैली का आयोजन परशुराम जयंती के दिन नही होकर आज किया गया।
यह रैली शहर के टाउन हॉल से शुरू होकर सूरजपोल घंटाघर हाथीपोल देहली गेट होते हुए टाउन हॉल परिसर में पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। समापन के बाद सभा का आयोजन किया गया। रैली में विप्र फाउंडेशन और ब्राहमण समाज की ओर से विभिन्न झांकियां बनाई गई जिसमें भगवान परशुराम भारत माता सहित कई झांकियों को शामिल किया गया। इसके अलावा रैली में महिलाएं पीले वस्त्रों के साथ-साथ सिर पर साफे धारण कर चल रही थी तो कुछ युवतियां घोड़े पर सवार थी। दूसरी ओर पुरुषों की ओर से रैली में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाएं। रैली में कई लोग भगवान परशुराम का शस्त्र धारण कर चल रहे थे तो महिलाएं कई स्थानों पर बैंड की धुन पर थिरकती हुई दिखाई दी। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए रैली में शामिल हुए लोगों के लिए ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पर पेय पदार्थों की स्टॉल लगाई गई और सभी को पेय पदार्थ वितरण किए गए । वही बात की जाए प्रशासन की तो प्रशासन की ओर से रैली के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी आमजन को कोई परेशानी नहीं हो।
Published on:
22 Apr 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
