scriptउखड़-खाबड़ पथरीले रास्ते और जंगल से गुजरे,घर-घर कराया मतदान | Passed through rough and rocky roads and forests and conducted door-to-door voting | Patrika News
उदयपुर

उखड़-खाबड़ पथरीले रास्ते और जंगल से गुजरे,घर-घर कराया मतदान

उखड़ खाबड़ पथरीली राहें, बियाबान जंगल और नदी-नाले पार कर मतदान कराने टीमें िनकली। दुर्गम स्थलों से होते हुए मतदानकर्मी चिन्हित बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचे और उनसे मतदान करवाया।

उदयपुरApr 17, 2024 / 06:33 pm

Madhusudan Sharma

Home Voting

Home Voting

उदयपुर.उखड़ खाबड़ पथरीली राहें, बियाबान जंगल और नदी-नाले पार कर मतदान कराने टीमें िनकली। दुर्गम स्थलों से होते हुए मतदानकर्मी चिन्हित बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचे और उनसे मतदान करवाया। लोकसभा चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के तहत मतदान कराने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, सलूम्बर, डूंगरपुर जिले के आसपुर तथा प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद तथा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल मावली और वल्लभनगर क्षेत्र में रविवार से होम वोटिंग का प्रथम चरण शुरू हुआ। इसी प्रकार झाडोल क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 6 पहाड़ी क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर तक पैदल चढ़ाई कर दिव्यांग मतदाता अनाडू के घर पहुंचा और उससे मतदान कराया। सुराणा ने बताया कि होम वोटिंग का पहला चरण 21 अप्रैल तक चलेगा। पहली विजिट में अनुपस्थित पाए मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रैल में मतदान कराया जाएगा। दोनों ही बार अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे।

ये भी पढ़ें: लिंगानुपात 928 महिलाएं पर मतदाता सूची में इपिक रेश्यो 623

विलम्ब से उपस्थित एवं अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी

उदयपुर. लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय एवं राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार दोनो प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण प्रभारी अधिकारी, कार्मिक प्रकोष्ठ श्रीमती कीर्ति राठौड एवं सहायक प्रभारी अधिकारी डॉ. मजहर हुसैन एवं चन्द्रवीर सिंह चौहान ने किया। प्रभारी अधिकारी राठौड ने बताया कि प्रशिक्षण में विलंब से उपस्थित 15 कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि आगे भी प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहने पर कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी।

पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी को दिया प्रशिक्षण

उदयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार से जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय तथा राजकीय फतह उमावि परिसर में प्रारंभ हुआ। पहले दिन मतदान दल क्रमांक 1 से 1500 तक में शामिल पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा व राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा व डॉ मजहर हुसैन के मार्गदर्शन में दक्ष प्रशिक्षकों ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को उनके दायित्व समझाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ आदि ने प्रशिक्षण स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशिक्षण 16 अप्रैल को जारी रहेगा। इसमें क्रमांक 1501 से आगे के मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम भाग लेंगे। प्रशिक्षण स्थल श्रमजीवी महाविद्यालय व फतह स्कूल परिसर में 12-12 सुविधा केंद्र भी स्थापित किए गए। इनमें मतदान दलों में शामिल कार्मिकों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Home / Udaipur / उखड़-खाबड़ पथरीले रास्ते और जंगल से गुजरे,घर-घर कराया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो