उदयपुर

नवंबर में अब तक का सबसे अधिक फुटफॉल, 1 लाख 44 हजार से अधिक ने किया हवाई सफर

Udaipur Airport उदयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्री भार, दो साल की तुलना में यात्रियों की संख्या रही ज्यादा, विंटर शेड्यूल में कई अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने से मिला फायदा

less than 1 minute read
Dec 04, 2022
,,

Udaipur Airport महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में पिछले दो सालों की तुलना में नवंबर माह में काफी इजाफा हुआ है। वहीं, विंटर शेड्यूल में कई उड़़ानें भी बढ़ी हैं। उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में सामने आया है कि इस साल नवंबर माह में 1 लाख 44 हजार 586 यात्रियों ने सफर किया है जबकि अक्टूबर माह में 1 लाख 3,154 यात्रियों ने हवाई सफर किया था। वहीं, 2021 नवंबर माह में यात्री भार 1,25615 और 2020 में ये 53549 रहा था।

उड़ा़नें बढ़ने से यात्रीभार भी बढ़ा

उदयपुर एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट मूवमेंट की बात करें तो नवंबर माह में ये 1326 रहा, वहीं, अक्टूबर माह में ये 917 रहा था। इसमें 409 उड़ानों का इजाफा हुआ। दरअसल, विंटर शेड्यूल में कई उड़ानों में इजाफा हुआ है और उदयपुर में टूरिस्ट सीजन भी चल रहा है तो ऐसे में पैसेंजर फुटफॉल और एयरक्राफ्ट मूवमेंट दोनों को ही फायदा मिला है। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता समेत भोपाल के लिए भी उड़ानें हैं।

इस साल हवाई यात्रियों की स्थिति -

जनवरी - 74874

फरवरी - 103334

मार्च - 117796

अप्रेल - 76098

मई - 70048

जून - 73160

जुलाई - 78580

अगस्त - 89018

सितम्बर - 93535

अक्टूबर - 103154

नवंबर - 144586

उड़ानों की स्थिति -

जनवरी - 962

फरवरी - 912

मार्च - 1067

अप्रेल - 587

मई - 549

जून - 567

जुलाई - 636

अगस्त - 683

सितम्बर - 724

अक्टूबर - 917

नवंबर - 1326

Updated on:
04 Dec 2022 09:41 pm
Published on:
04 Dec 2022 09:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर