scriptअनफिट एम्बुलेंस में मरीजों का सफर, 18 अनफिट, 3 सीज, बीमा तक नहीं | Patrika News
उदयपुर

अनफिट एम्बुलेंस में मरीजों का सफर, 18 अनफिट, 3 सीज, बीमा तक नहीं

परिवहन और पुलिस ने दूसरे दिन भी की कार्रवाई, 59 के काटे चालान, 18 एम्बुलेंस का बीमा और फिटनेस ही नहीं, मरीज की जान को डाल रहे थे जोखिम में, किसी भी एम्बुलेंस में चिकित्सकीय उपकरण पूरे नहीं, चिकित्सा विभाग ने कभी नहीं की जांच

उदयपुरDec 06, 2024 / 08:29 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

जब्त करते हुए एम्बुलेंस

उदयपुर. मरीजों को अस्पताल से घर या रेफर करने पर दूसरे अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस ही अनफिट हो तो मरीज की सलामती की क्या गारंटी ली जा सकती है। ऐसा ही खेल एमबी अस्पताल में चल रहा था। यहां अवैध खड़ी निजी एम्बुलेंस अधिकतर अनफिट निकली। पत्रिका की खबरों के बाद जब परिवहन विभाग और पुलिस की टीमों ने अस्पताल में छापा मारा तो 18 एम्बुलेंस बिना बीमा व फिटनेस की मिली। संयोग से ये एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो जाए और कोई हताहत हो तो कौन जिम्मेदार होगा। इसके अलावा अन्य एम्बुलेंस भी नियमों पर खरी नहीं उतरी। किसी में आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकीय उपकरण नहीं मिले तो किसी में अन्य समस्याएं पाई गई। इन एम्बुलेंस का कभी चिकित्सा विभाग की टीम ने भी निरीक्षण नहीं किया। परिवहन विभाग ने गुरुवार को एक दिन पहले फोटो व वीडियो में कैद हुई समस्त एम्बुलेंस की नम्बरों के आधार पर ऑनलाइन जांच की तो सभी के कागजात अधूरे मिले। टीम ने दो दिन में 59 एम्बुलेंस के चालान काटते हुए तीन को सीज किया है।
इधर, अस्पताल प्रबंधन ने परिसर में खड़े रहने वाले अनाधिकृत समस्त वाहन और एम्बुलेंस को बाहर निकलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। वहीं प्री-पेड व्यवस्था को सुचारू करने पर मंथन चल रहा है। गौरतलब है राजस्थान पत्रिका ने 3 दिसम्बर को ‘एमबी अस्पताल में निजी एम्बुलेंस संचालकों की दादागिरी…मिलीभगत से चल रही, अधिकांश कंडम’। ‘कार्रवाई शून्य, गेट और कार्डियोलॉजी के बाहर खड़ी निजी एम्बुलेंस’ शीर्षक से सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की थी। जिसके बाद पुलिस, परिवहन और चिकित्सा विभाग की टीमों का गठन कर छापा मारते हुए समस्त एम्बुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की। दूसरे दिन परिवहन विभाग के निरीक्षक सैयद शकील अली, यातायात निरीक्षक सुनील चारण व हाथीपोल थाना पुलिस के जाप्ते ने अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस की जब्ती व चालान की कार्रवाई की।

कई गाड़ियां तो चलने योग्य भी नहीं

किसी भी गाड़ी का बीमा और फिटनेस नहीं होता है तो वह गाड़ी सडक़ पर चलने योग्य भी नहीं होती है, लेकिन अस्पताल में मिलीभगत से ऐसी कई गाड़ियां चलती मिली, जिनके कागज ही नहीं थे। फिटनेस और बीमा के अलावा किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं था तो किसी की बॉडी पूरी खराब थी। यूपी, एमपी और गुजरात नम्बर की गाडिय़ां तो वहां अनाधिकृत रूप से खड़ी मिली। टीम ने समस्त एम्बुलेंस कागजों की जांच में कमियां मिलने पर उनके चालान काटे हैं। अब फिट होने के बाद ही यह गाड़ियां परिवहन विभाग इन्हें चलाने की स्वीकृति देगा।

Hindi News / Udaipur / अनफिट एम्बुलेंस में मरीजों का सफर, 18 अनफिट, 3 सीज, बीमा तक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो