
मोहम्मद इलियास /उदयपुर . राधिका चाइल्ड केयर सेन्टर में मासूमों की सौदेबाजी व अवैध गतिविधियों में शामिल रही मुख्य संचालिका राधिका साहू को उदयपुर ? पुलिस ने गुरुवार को मुंबई जेल से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपित को ट्रांजिट वारंट से उदयपुर लेकर आ रही है।
सीआई जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि संचालिका राधिका पत्नी बंशीलाल साहू की गिरफ्तारी के लिए उदयपुर पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट लिया था। एएसआई हमेरलाल के नेतृत्व में दो महिला कांस्टेबल सहित पांच जनों की टीम मुंबई रवाना हुई। टीम ने मुंबई के न्यायालय से ट्रांजिट वारंट लेकर राधिका का मुंबई जेल से गिरफ्तार किया। टीम उसे लेकर रवाना हुई है। पुलिस अब राधिका से इस धंधे में लिप्त समस्त लोगों के बारे में पूछताछ करेगी तथा उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकालेगी। पुलिस का मानना है कि सेंटर में संचालित गतिविधियों में शामिल रहे सहयोगियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
कलक्टर के आदेश पर मचा हडक़म्प
सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों का राजस्थान पत्रिका की ओर से खुलासा करने के बाद जिला कलक्टर ने मंगलवार को पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को सर्वे कर ऐसे अवैध रूप से चल रहे समस्त केन्द्रों को तत्काल चिह्नित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद शहर में कई तरह के सेंटरों में हडक़म्प मच गया। कइयों ने दस्तावेजों के लिए संबंधित विभाग से भी सम्पर्क किया है।
यह था मामला
मुंबई के मीरा रोड पुलिस ने 4 मार्च को एक दम्पती व उदयपुर की राधिका चाइल्ड केयर की संचालिका राधिका को बच्चा बेचान के मामले में गिरफ्तार किया था। मुम्बई पुलिस से इसकी पुष्टि के बाद पत्रिका टीम ने गत 6 मार्च की रात को चाइल्ड केयर पर पड़ताल की तो वहां दो और मासूम मिले। इसके अलावा सेंटर पर शराब की बोतलें तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।
पत्रिका ने ‘परवरिश की आड़ में मासूमों की सौदेबाजी’ व ‘रसोई में शराब की खाली बोतल, इधर दूध पीते दो मासूम, देखते ही किया दरवाजा बंद’ शीर्षक से दो खबरें प्रकाशित की। इसके बाद पुलिस ने राधिका चाइल्ड केयर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके बाद से अभी मामले की प्रशासनिक स्तर पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई।
Updated on:
16 Mar 2018 12:54 pm
Published on:
16 Mar 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
