20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पत्रिका जागो जनमत : जागरूकता रैली, शपथ व रंगोली से मतदान का संदेश

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
VIDEO : पत्रिका जागो जनमत : जागरूकता रैली, शपथ व रंगोली से मतदान का संदेश

मतदान को लेकर शपथ लेते हुए

जिलेभर में शनिवार को जागो जनमत अभियान के तहत जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्य हुए। खेरोदा कस्बे में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने अधिक से अधिक मतदान करने के नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश दिया। रैली विद्यालय से बस स्टैंड, सदर बाजार, होली चौक, गांधी चौक, मेनारिया मोहल्ला, राजपूत समाज मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई।

मावली क्षेत्र में दिलाई शपथ

क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेवाणा में विद्यार्थियों एवं नव मतदाताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सभी विद्यार्थियों के बारे में जानकारी देते हुए अपने परिवार सहित आसपास के सभी लोगों को मतदान कराने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गांव के कई नव मतदाताओं ने भी शपथ लेकर पहली बार आवश्यक रूप से मतदान करने का प्रण लिया। प्रधानाचार्य गंगा विजयवर्गीय ने सभी को लोकतंत्र के पर्व मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ.खेमराज कड़ेला, सुनील कुमार, मोहम्मद अशरफ मीर, भजनलाल शर्मा, कैलाश चंद्र खटीक, मोतीलाल जाट, प्रवीण जीनगर, चतरसिंह राणावत, लीना औदिच्य ,मधुमति जोशी, सोनू कुमार, मुकेश गाडरी, बूथ लेवल अधिकारी रामचन्द्र वैष्णव, खुमाणसिंह चुंडावत, शिवसिंह राठौड़, शंकर यादव, गिरीश पालीवाल, कुलदीप चित्तारा आदि मौजूद थे।

भटेवर क्षेत्र में जागरूकता रैली, बनाई रंगोली

लव कुश उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर के विद्यार्थियों ने कस्बे में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। अभियान के तहत स्काउट एवं गाइड ने रंगोली के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने घर एवं आसपास में रहने वाले मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संस्था प्रधान दिलीप कुमार आमेटा ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अनुराधा सोलंकी, सुनील माहेश्वरी, महिमा आमेटा, रमेश चंद्र गाडरी आदि मौजूद रहे।

खरसाण में भी किया जागरूक

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरसाण व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सभी बच्चों ने मुखौटे पहनकर हाथ में तख्तियां लेकर मतदान संबंधित नारे लगाए। रैली को पीईईओ किशनलाल मेनारिया व जगवीर सिंह ने संबोधित किया। भाग संख्या 90 व 91 में मतदान बढ़ाने के लिए बीएलओ विष्णु मेनारिया व ललित मेनारिया ने ग्रामवासियों से सम्पर्क किया। साथ ही मतदान दिवस पर सभी को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। रैली में प्रभारी मदनलाल श्रीमाली, जगदीश सुथार, भाविक भट्ट, ज्योति चावला, रुचिका का सहयोग रहा।