
प्रदेश की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पहली बारिश में ही छह सेमी पानी की हुई आवक
उदयपुर. बड़ी का पानी उठाने के बावजूद प्रतापनगर सहायक अभियंता के क्षेत्र में पेयजल की मात्रा नहीं बढ़ाई गई जिससे बड़े क्षेत्र के लोगों को अल्पदबाव से पानी मिल रहा है। इधर पेयजल उपलब्ध करवा रही झीलों में नए पानी की आवक से लोगों को गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इससे समस्याएं बढ़ रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बड़ी से भी हमारी सप्लाई में पानी की मात्रा बढ़ाई जाए। प्रतापनगर सहायक अभियंता के क्षेत्र में जून की शुरुआत में ही पेयजल आपूर्ति 72 घंटे से की जाने लगी थी। आपूर्ति समय बढ़ाने का कारण लोगों को उचित दबाव से पेयजल उपलब्ध होना बताया गया था। 72 घंटे में सप्लाई के बावजूद पेयजल आपूर्ति के दबाव में कोई परिवर्तन नहीं आया। इससे अंतिम छोर पर मौजूद लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। इधर, अधिकांश क्षेत्रों में गत कुछ दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। मजबूरन लोगों को यह पानी पीना पड़ रहा है।
यहां दिया जा रहा बड़ी का पानी
जलदाय विभाग की ओर से बड़ी से गत माह 8 जून को पानी उठाना शुरू किया। यहां से 14 एमएलडी पानी उठाया जा रहा है। इसमें से 10.50 एमएलडी पानी नगर उपखंड शष्ठम के भूवाणा, बडग़ांव, बेदला फतहपुरा, चित्रकूट नगर, मीरा नगर, देवाली, नीमच माता और आसपास के क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। इधर 3.50 एमएलडी पानी नगर उपखंड पंचम के एकलव्य कॉलोनी, अम्बामाता, मल्लातलाई और आसपास के क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। ऐसे में प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को कहना है कि बड़ी का पानी आने के बाद इस क्षेत्र में पेयजल की मात्रा बढ़ाई जानी चाहिए।
पंद्रह मिनट गंदा और बद्बूदार पानी
खेमपुरा, शास्त्री नगर, भैरूजी कॉलोनी, गरबरा गली के आसपास कई घरों में नाली का पानी मिक्स होकर आ रहा है। शुरुआत में पंद्रह मिनट पानी काफी गंदा और बदबूदार आता है। इसके बाद साफ होता है। इस संबंध में शिकायत की पानी का लिकेज ढृंढने का प्रयास भी किया, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पाया है।
रोशन मेघवाल, क्षेत्रवासी
कम दबाव से और गंदा आ रहा पानी
गत कुछ दिनों से पेयजल सप्लाई में पानी मटमैला आ रहा है। इसके बारे में सहायक अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया कि बारिश से मान्सी वाकल में आए नए पानी की वजह से पानी गंदा आ रहा है। उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती, शास्त्री नगर, ढेबर कॉलोनी, दक्षिणी सुंदरवास, ओस्तवाल नगर, श्याम वाटिका के आसपास, गायरियों के मोहल्ले में काफी कम दबाव से पानी आ रहा है। - वेणीराम सालवी, पार्षद
पीने जीतना पानी भी नही
जब से 72 घंटों में सप्लाई की जा रही हैं। अल्पदबाव से पानी आ रहा है। कई बार तो पीने जीतना पानी भी नहीं भर पाते और नल बंद हो जाते हैं। इसको लेकर काफी परेशानियां हो रही है।
भगवती चौधरी
कोई समस्या है तो दिखवाएंगे
जिस मात्रा में पहले पेयजल सप्लाई की जा रही थी उसी मात्रा में वर्तमान में भी की जा रही है। किसी उपभोक्ता को कम दबाव से पेयजल मिल रहा है तो इसे दिखवाया जा सकता है।
मांगीलाल भांबी, सहायक अभियंता, प्रतापनगर
Published on:
09 Jul 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
