23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता जागरूता के लिए बाइक लेकर निकले ते देखते रह गए लोग

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि हर पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग करे। आगामी विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाना है।

2 min read
Google source verification
मतदाता जागरूता के लिए बाइक लेकर निकले ते देखते रह गए लोग

मतदाता जागरूता के लिए बाइक लेकर निकले ते देखते रह गए लोग

Voter Awareness: जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि हर पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग करे। आगामी विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाना है। पोसवाल बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट के बाहर स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित दुपहिया वाहन रैली के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं से 25 नवम्बर को मतदान बूथ पर पहुंच कर वोट करने का आह्वान किया। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम जांचने तथा नाम नहीं होने पर 27 अक्टूबर से पहले निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने में भी सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सहप्रभारी पुनीत शर्मा ने प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी राठौड़ ने रैली को रवाना किया। रैली कलक्ट्रेट से कोर्ट सर्कल, चेतक सर्कल, हाथीपोल, जगदीश चौक, पटेल सर्कल होते हुए नगर निगम परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। रैली के दौरान युवा दुपहिया वाहनों पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तिया थामे म्हारो केणो वोट देणो का संदेश प्रतिध्वनित करते हुए गुजरे।

नॉमिनेशन प्रक्रिया व चुनाव संबंधी कार्यों की प्रगति पर समीक्षा बैठक 27 को
उदयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पादन के लिए 27 अक्टूबर को जिला परिषद सभागार में दो बैठकों का आयोजन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश सुराणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित होने वाली बैठक समस्त रिटर्निंग अधिकारियों के साथ नॉमिनेशन प्रक्रिया एवं अन्य चुनावी संबंधी कार्यों पर चर्चा की जाएगी। वहीं दोपहर 2.30 बजे से 6 बजे तक समस्त रिटर्निंग अधिकारी, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में चुनाव संबंधी कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी।