उदयपुर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से 10 से 15 मई तक छह दिवसीय व्यक्तित्व विकास एवं अभिव्यक्ति उन्नयन शिविर में गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी स्कूल में योग ,व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं सांस्कृतिक सत्र हुए। विद्यालय निदेशक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि व्यक्तित्व विकास के सत्र मेें इन्टरनेशनल कॉरपोरेट ट्रेनर प्रो. यशदेवसिंह ने बताया कि 10वीं व 12वीं में टॉपर बनना हमारा डेस्टिनेशन नहीं है। यह तो केवल माईल स्टोन है। डेस्टिनेशन के लिए अगले दस साल बाद का लक्ष्य हमे आज निर्धारित करना होगा। योग सत्र में योग गुरु संगीता पोरवाल ने आसन्न, प्राणायम, अनुलोम-विलोम, भ्रामी आसन्न, पद्मासन, सूर्य नमस्कार आदि के प्रयोग कराकर स्वस्थ्य रहने, स्मरण शक्ति बढ़ाने आदि के गुर सिखाए। आर्ट एण्ड क्राफ्ट में प्रशिक्षिका अनिता गोयल ने प्रत्येक शिविर प्रतिभागी से सुन्दर डेकोरेटिव आर्टिकल तैयार करवाए। सांस्कृतिक सत्र में एकल गीत प्रतियोगिता में सुमित्रा कुंवर प्रथम, हर्षित लखारा द्वितीय तथा दिलखुश राठौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह संगीत में सरस्वती ग्रुप विजेता रही। खेल सत्र में सम्पन्न हुए खो-खो प्रतियोगिता में महावीर ग्रुप तथा कब्बडी में सरस्वती गु्रप की टीम विजेता रही। प्राचार्य सपना गौड ने बताया कि शिविर में उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ व प्रतापगढ़ जिले की जिला योग्यता सूची में स्थान पाने वाले 88 प्रतिभागी इस शिविर में भाग ले रहे हैंं। इन्होंने दूसरे दिन बड़ी स्थित नारायण सेवा संस्थान में मानव अंगों व अन्य इलेक्ट्रॉनिक, अन्य बनने वाली सामग्री के बारे में भी जाना।