
सीवरेज का गंदा पानी अब त्रिपोलिया गेट पर जमा
उदयपुर. सीवरेज के पिछोला में समाहित होने को लेकर नित नई जगह से लीकेज सामने आ रहे है। अब गणगौर घाट स्थित त्रिपोलिया गेट के पास जो सीवरेज का रिसाव हो रहा है वह सीधे गेट के पास एकत्रित होते हुए सीधे पिछोला में समाहित हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह इस विरासत को बचाने व पिछोला में सीवरेज को रोकने के लिए निगम को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
वैसे भी त्रिपोलिया के पास बागोर की हवेली से भी बड़ी मात्रा में सीवरेज का रिसाव होता था और शाम के समय वहां से निकलने वाले पर्यटकों को बड़ी मुसीबतें होती थी। कांग्रेस नेता गोपाल नागर ने बताया कि सीवरेज रिसाव को लेकर नगर निगम से लेकर स्मार्ट सिटी के अफसरों को बता दिया गया लेकिन वे आकर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी कर चले जाते है और उसके बाद स्थिति जस की तस होती है। उन्होंने बताया कि चांदपोल पार्किंग से लेकर त्रिपोलिया गेट तक झील पेटे से निकल रही सीवरेज लाइन जाम होने सीवरेज का रिसाव त्रिपोलिया के वहां हो रहा है।
कुम्हारिया के पास बनाने हों दो पम्पिंग स्टेशन
इधर, जिला कलक्टर की ओर से बनाई टीम के इंजीनियर शुक्रवार को कुम्हारिया तालाब पहुंचे। वहां टीम ने आसपास के क्षेत्र में पूरी तकनीकी रिपोर्ट बनाई। प्रारंभिक तौर पर चर्चा में सामने आया कि कुम्हारिया के पास दो पम्पिंग स्टेशन बनाने पड़ सकते है ताकि झील से सीवरेज लाइन निकाली जा सके। वैसे तो इंजीनियरों की टीम पूरी रिपोर्ट बना रही है और उसके बाद ही पिछोला से सीवरेज लाइन निकालने को लेकर अंतिम कार्य योजना बनाई जा सकेगी।
Published on:
30 Jan 2021 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
