
संडे बना फन डे, मौसम का लुत्फ लेने पिकनिक स्पॉट्स पर रही भीड़
उदयपुर. गत दिनों जिले में हुई (rain)बारिश के बाद शहर एवं इसके आसपास जलाशय एवं(picnic spots) रमणीय स्थलों पर रविवार को दिनभर भारी भीड़ रही। लोगों ने सपरिवार(udaipur weather) प्राकृतिक नजारों के बीच मौसम का लुत्फ उठाया।
जिले के उभयेश्वर, नांदेश्वर, गुप्तेश्वर, झामेश्वर व केलेश्वर महादेव मंदिरों, टीडी डेम, मदार छोटा, मदार बड़ा, जयसमंद, बड़ी, अलसीगढ़ पर आम दिनों की अपेक्षा रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कई लोगों ने वहीं खाना बनाया और प्राकृतिक परिवेश में भोजन कर मौसम का लुत्फ उठाया।
फतहसागर पर उमड़े लोग
(udaipur)स्वरूपसागर से फतहसागर में पानी छोड़े जाने को लेकर शहरवासियों में रविवार को भारी उत्साह दिखाई दिया। अवकाश होने के चलते लिंक नहर के नजदीक और फतहसागर पाल पर सुबह से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इन स्थलों पर दिनभर मेले जैसा माहौल हो गया। इसके साथ ही पिकनिक स्थलाें पर लाेगाे ने पकाैडीयां बनाइर् वही कइर् परिवार घर से खाना बनाकर साथ लाए व खाया वही कइर् लाेगाें ने वही खाना बनाया
Published on:
19 Aug 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
