
शहर में सीवरेज लाइनों के लिए खोदी सडक़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन अब इन्द्र देव की मेहरबानी के बाद ये सडक़ें और आफत बन गई है। पहली ही बारिश से खुदी सडक़ों पर पानी भर गया है।

जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालक गिरने जैसे हालातों से गुजर रहे हैं।

शहर की प्रमुख सडक़ें, पर्यटन स्थल वाली सडक़ें और कॉलोनियों में इन सडक़ों ने दर्द बढ़ाया है। टूटी सडक़ों पर पानी भरना और फिसलन से हादसे बढ़ रहे है।

गुरु गोविंद स्कूल के पास वाली गली से चेतक तक का मार्ग, सुखाडिय़ा सर्कल, सहेलियों की बाड़ी सहित कई कॉलोनियों में लोग तकलीफ झेल रहे हैं।

लोगों का तर्क है कि कलक्टर ने आदेश निकाला कि आगे की खुदाई तभी की जाए, जब पहले खोदी सडक़ ठीक की जाए, लेकिन उनके आदेश को किसी ने नहीं माना।

एक-एक कर कई सडक़ें खोद दी और खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
