24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा : स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम में पिलर गिरा, दो छात्राओं की मौत, मचा हड़कंप

उदयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सरकारी स्कूल में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में छत पर लगा पिलर टूटकर गिरने से दो छात्राओं की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गई। एक छात्रा बेसुध हो गई।

2 min read
Google source verification
udaipur.jpg

उदयपुर। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सरकारी स्कूल में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में छत पर लगा पिलर टूटकर गिरने से दो छात्राओं की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गई। एक छात्रा बेसुध हो गई। तीनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां घायल एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, घटना के बाद हड़कंप मच गया, सभी बच्चे स्कूल से इधर-उधर हो गए। मृतक छात्राओं के परिजन व ग्रामीण एमबी चिकित्सालय में मुआवजे व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे।

हादसा दोपहर करीब 12.15 बजे जोगीतालाब स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। जिसमें नारायणी (13) पुत्री भग्गा उर्फ भगवानलाल गमेती व राधा (15) पुत्री मोहन गमेती की मौत हो गई। वहीं वंदना पुत्री हुकमीचंद गमेती, उसकी बहन बसंती व केसर पुत्री शंकरलाल गमेती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त महावीर खराड़ी व ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि स्कूल व अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें : डेंगू का कहर: नीट की तैयारी कर रही छात्रा की डेंगू से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रस्सी से ही गिर गया भारी भरकम सीमेंट पिलर
छात्राओं ने बताया कि स्कूल में आधी छुट्टी के बाद जन्माष्टमी का पर्व कार्यक्रम रखा था। इसके लिए प्रागंण में रस्सी से मटकी को बांधा गया। रस्सी का एक हिस्सा पानी की टंकी पर तथा दूसरा झंडारोहण के लिए छत पर बने सीमेंटेड पिलर पर बंधा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 12.15 बजे मटकी फोड कार्यक्रम शुरू हुआ।

इस दौरान स्कूली छात्राएं बरामदे तथा उसके आगे खुले पोर्च में बैठकर कार्यक्रम देख रही थी। स्कूल के छात्र पीरामिड बनाकर ऊपर चढ़े, एक छात्र रस्सी तक पहुंचा, तभी झंडारोहण वाला पिलर टूटकर नीचे गिर गया। लोहे के पाइप डला भारी भरकम पिलर सीधा छात्राओं पर गिरा, इसमें चार छात्राएं घायल हो गई तथा एक बेसुध हो गई। स्टॉफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग