21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी 29 को उदयपुर में, खेलगांव में सभा कराने की तैयारी

देश व प्रदेश की कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे मोदी, प्रशासन ने कल बुलाई बैठक

2 min read
Google source verification
PM Modi

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 अगस्त को संभावित उदयपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम उदयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का अनावरण भी करेंगे। देबारी में प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद खेलगांव में प्रधानमंत्री की सभा कराने की तैयारी की जा रही है। जिला कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को खेलगांव का दौरा किया।

READ MORE: सुप्रीम कोर्ट के आदेश... अब दुकान, निजी परिसरों से जल्द हटेंगे आधार नामांकन केन्द्र

इधर, जिला प्रशासन एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ अन्य अधिकारियों की 16 अगस्त को आवश्यक बैठक तय की गई है। अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री की ओर से आधारशिला रखने का कार्यक्रम देबारी में प्रस्तावित है। इसके अलावा आईआईएम की आधारशिला का कार्यक्रम भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री की सभा के हिसाब से देबारी का स्थान छोटा बताया गया। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर सभा स्थल के तौर पर खेल गांव को चुना गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पूरे प्रदेश में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित करीब 12 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि प्रधानमंत्री की उदयपुर यात्रा प्रस्तावित है, लेकिन इसकी अधिकृत सूचना नहीं मिली है।

READ MORE:अमोनियम नाइट्रेट की कालाबाजारी: एमपी में भी सप्लाई हुआ था विस्फोटक

कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगोंं के आने का अनुमान है। वीआईपी वाहनों की पार्किंग और सभा में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग को लेकर भी खेल गांव में स्थान देखे गए।

इन निर्माण कामों का कर सकते हैं शुभारंभ : मोदीकिशनगढ़ से चित्तौड़, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए अहमदाबाद तक बनने वाले सिक्स लेन और देबारी से काया तक बनने वाले सिक्स लेन बायपास और देबारी में ग्रेड सेपरेटर्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान आईआईएम कैंपस भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें

image