24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएनबी लूट के दो और आरोपी गिरफ्तार, दो माह पूर्व बैंक से लूटे थे करीब 20 लाख रुपए

PNB Bank Loot पंजाब नेशनल बैंक शाखा से करीब दो माह पूर्व लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Robbery: मारपीट कर चालक को सड़क पटका, लूट ले गए कार

Robbery: मारपीट कर चालक को सड़क पटका, लूट ले गए कार

उदयपुर. मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से करीब दो माह पूर्व लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इस मामले में पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राशि बरामद की गई थी।

प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार लूट की वारदात में शामिल जयपुर जिले के कोटपूतली निवासी प्रदीप उर्फ संदीप पुत्र दाताराम गुर्जर और अलवर के मांडली निवासी विनोद उर्फ गोलू पुत्र रामस्वरूप गुर्जर को नीमकाथाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


ये आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी मांगी लाल रेगर, मगदान चारण, भोलासिंह के साथ ही अपराध के षड्यन्त्र में शामिल मोहम्मद शरीफ तथा आरोपियों को शरण देने वाले देवीलाल मीणा, मनोज कुमार गुर्जर तथा लूट की राशि को अपने कब्जे में रख इधर-उधर करने वाले उम्मेदसिंह, मुख्य आरोपी दयाल सिंह, प्रभु सिंह तथा प्रकरण की वारदात के षड्यन्त्रकर्ता भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से लूटी गई रािश में से 7 लाख 49 हजार 940 रुपए, वारदात में प्रयुक्त वाहन, लूट की राशि से खरीदा गया मोबाइल आदि बरामद किए गए थे।


यह थी घटना

16 सितंबर की दोपहर 1.40 बजे मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीएनबी शाखा में हथियारों से लेस 6-7 बदमाश घुसे। बैंक में हवाई फायर कर कर्मचारियों को धमकाया। यहां कैशियर के पास रखी तिजोरी से 19 लाख 72 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे।


तीन टीमों ने की जांच

वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी कैशलचंद्र विश्नोई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, पुलिस उपअधीक्षक वृत्त नगर पूर्व राजीव जोशी के नेतृत्व में 4 टीमें बनाई। इन टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।