उदयपुर

ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर

उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद ट्रैक पर बड़ी घटना

less than 1 minute read
Nov 13, 2022
ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर

उदयपुर अहमदाबाद के बीच 14 साल के लंबे इंतजार के बाद हाल ही में आमान परिवर्तित हुए रेलवे ट्रैक पर महज 10 दिन बाद ही बड़ी घटना हो गई। ट्रैक पर स्थित एक पुलिया पर डेटोनेटर से ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे ट्रैक बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। घटना की गंभीरता को लेकर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का आवागमन 1 सप्ताह के लिए रोक दिया है। इधर घटना की जानकारी के बाद उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा के साथ ही अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अजमेर मंडल के अधिकारी भी उदयपुर पहुंचे हैं और घटना को लेकर गंभीरता से जांच कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने गहरी चिंता जताई है, क्योंकि हाल ही में ट्रैक की शुरुआत हुई है और इस तरह की घटना होने से सुरक्षा में भारी नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया गया है।

गौरतलब है कि असारवा और उदयपुर के बीच में ट्रेन का संचालन हाल ही में शुरू हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचारवा स्टेशन से झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस पर महज एक ट्रेन का ही संचालन हो रहा था कि क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है। गौरतलब है कि रविवार तड़के ब्लॉक की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि पूरी तरह से प्रभावित हो चुका था। गनीमत रही कि स्टेशन से उदयपुर आने वाली ट्रेन डूंगरपुर तक ही पहुंची थी कि घटना की जानकारी मिल गई अन्यथा ट्रेन से गुजरती तो बेहद खतरनाक हादसा हो सकता था।

Published on:
13 Nov 2022 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर