
मोहम्मद इलियास / उदयपुर . आदतन अपराधी इमरान कूंजड़ा व उसके परिजनों पर फायरिंग की फिराक में घूमते पुलिस ने आजम के भांजे दानिश को पिस्टल सहित सोमवार को गिरफ्तार किया। इमरान व आजम के बीच बरसों से गैंगवार में झगड़े चले आ रहे हैं। एएसपी हर्ष रत्नू ने बताया कि स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी के नेतृत्व वाली टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोर्ट परिसर के पिछले गेट के आसपास आजम का भांजा दानिश पिस्टल लेकर घूम रहा है।
सूचना पर भूपालपुरा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा व स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर कुंजड़वाड़ी निवासी दानिश पुत्र इकबाल खां को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास एक लोडेड देसी पिस्टल मय चार राउंड मैगजीन मिले। पूछताछ में आरोपित ने यह हथियार कुंजड़वाड़ी निवासी असलम दांतला से विरोधी गैंग इमरान कंूजड़ा व उसके परिवार पर फायर करने के लिए लेना बताया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया।
नाबालिग को बेचा, तीन गिरफ्तार
उदयपुर. आदतन अपराधी इमरान कूंजड़ा व उसके परिजनों पर फायरिंग की फिराक में घूमते पुलिस ने आजम के भांजे दानिश को पिस्टल सहित सोमवार को गिरफ्तार किया। इमरान व आजम के बीच बरसों से गैंगवार में झगड़े चले आ रहे हैं। एएसपी हर्ष रत्नू ने बताया कि स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी के नेतृत्व वाली टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोर्ट परिसर के पिछले गेट के आसपास आजम का भांजा दानिश पिस्टल लेकर घूम रहा है।
सूचना पर भूपालपुरा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा व स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर कुंजड़वाड़ी निवासी दानिश पुत्र इकबाल खां को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास एक लोडेड देसी पिस्टल मय चार राउंड मैगजीन मिले। पूछताछ में आरोपित ने यह हथियार कुंजड़वाड़ी निवासी असलम दांतला से विरोधी गैंग इमरान कंूजड़ा व उसके परिवार पर फायर करने के लिए लेना बताया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया।
Published on:
15 May 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
