21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या था इस गैस सिलेंडर में कि पुलिस भी देखकर हैरान रह गई

सायरा थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम नाकेबंदी के दौरान गैस सिलेण्डर में भरी करीब 10.30 किलोग्राम अफीम बरामद की। कार चालक आरोपित डिग्गी में गैस सिलेण्डर रखकर अफीम की सप्लाई देने जिला जालौर जा रहा था।

2 min read
Google source verification

image

jyoti Jain

Feb 11, 2017

afim

afim

सायरा थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम नाकेबंदी के दौरान गैस सिलेण्डर में भरी करीब 10.30 किलोग्राम अफीम बरामद की। कार चालक आरोपित डिग्गी में गैस सिलेण्डर रखकर अफीम की सप्लाई देने जिला जालौर जा रहा था।

त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपित मानपुरा थाना बड़ी सादड़ी निवासी निवासी शांतिलाल मेनारिया (64) को गिरफ्तार किया। साथ ही कार्रवाई की सूचना से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस के अब तक के अनुभव के हिसाब से प्रदेश में इस तरह से अफीम की तस्करी का यह पहला मामला होना सामने आया है।

READ MORE: जैसलमेर जगुआर्स से हारे कोटा टाइगर्स, आज आएंगी रवीना टंडन

थानाधिकारी उपनिरीक्षक भंवरलाल विश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर थाने के जाप्ते ने थाने से कुछ दूरी पर निजी होटल के आगे तिराहे पर शाम करीब 4 बजे से नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान शाम 7 बजे वाहनों की जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग की कार में सवार चालक पुलिस नाकेबंदी देखकर वहां से भागने लगा। तभी पुलिस ने पीछाकर उसे दबोच लिया।

नॉब दबाई, लेकिन नहीं निकली गैस

नाकेबंदी देखकर वाहन घूमाकर भागने की हरकत से पुलिस को आशंका हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके पास कार के दस्तावेज नहीं थे। इसलिए घबराहट में उसने एेसा किया। लेकिन, उसकी हरकतों को थानाधिकारी ने भांप लिया और पड़ताल में डिग्गी में रखे सिलेण्डर पर शक हुआ। हिलाने पर सिलेण्डर भारी दिखा, लेकिन नॉब दबाने पर उसमें गैस नहीं निकली।

इससे पुलिस का शक गहरा गया। इसके अलावा वर्ष 2007 में अवधिपार होने वाले सिलेण्डर से भी पुलिस की आशंका गहरा गई। कार्रवाई करने वाले दल में वाहन चालक शंकरलाल के साथ जवान हीरालाल, प्रकाश, वीरचंद, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, बहादूरसिंह एवं हंसराज शामिल थे।

READ MORE: पुराने गानों और साइकिल के साथ क्या खूब करतब दिखा रहा है ये शख्स

वेल्डिंग काटी, कलर किया

ये भी पढ़ें

image

नई बात यह सामने आई कि आरोपित ने तस्करी में काम लिए गए सिलेण्डर को वेल्डिंग स्थान से काटकर उसी अंदाज में वेल्डिंग कराई। इसके बाद उस पर कंपनी से मिलता जुलता कलर किया।

पेकिंग में भरी अफीम को कट्टे में भरकर इतना टाइट किया गया कि हिलाने पर भी अंदर रखा ठोस हिला नहीं। बाद में पुलिस ने लोहार की मदद लेकर सिलेण्डर कटाया। तब जाकर हकीकत सामने आई। आरोपित ने पुलिस से बताया कि वह बड़ी सादड़ी के किसानों से हाल ही तैयार अफीम लेकर जा रहा था।

ये भी पढ़ें

image