8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Indian Idol-6 के प्रतिभागी और मेवाड़ का ये युवा सिंगर म्‍यूज‍िक लवर्स के ल‍िए लाया है ये तोहफा..

सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी भटेवर में होगा एलबम के गाने का ट्रेलर लॉन्‍च

2 min read
Google source verification
Singing

Singing

हेमन्त गगन आमेटा/ उदयपुर. मेवाड़ के उभरते युवा गायक प्रज्ञान आमेटा का रिलीज होने वाला नया गाना मेरी कहानी का पोस्टर रिलीज हुआ। अब यह गाना जल्द ही जी म्यूजक़ि के यूटूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। युवा गायक द्वारा बनाए इस म्यूजिक एलबम के पोस्टर को देखते ही काफ़ी लाइक्स मिल गए ओैै लोगों ने इसे शेयर भी किया। मेवाड़ के उभरते किसी गायक का ये पहला गाना है जो की जी म्यूज‍िक चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। राजस्थान पत्रिका से बात में प्रज्ञान ने बताया कि शुक्रवार को गाने का ट्रेलर उदयपुर के भटेवर स्थित सर पद्मपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में लॉंच होगा ओर बहुत जल्द म्यूजिकल एलबम का गाना भी रिलीज होगा। इस गाने की शूटिंग उदयपुर के सर पदंपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में हुई। गाने का निर्देशन सुबस्तु दक्ष पांडे ने किया, लिरिक्स संजय लछवानी ने ओर अर्चित टाँक ने इसे कम्पोज़ किया है। मेरी कहानी का म्यूजक़ि समर्थ जानवे ने दिया है। सेजल जायसवाल ओर प्रज्ञान गाने के लीड रोल में हैंं। सेजल मिस महाराष्ट्र 2015 भी रह चुकी हैेे ओैैर हाल ही में वो एमटीवी के एक डेटिंग इन डार्क शो में भी पार्टिसिफेट कर चुकी हैंं। प्रज्ञान इंडियन आइडल 6 के प्रतिभागी भी रह चुके हैंं। इससे पहले प्रज्ञान काफ़ी मूवीज़ में भी अपनी आवाज जादूू बिखेर चुके हैंं। मूूल रूप से राजसमंद के कारोलियो निवासी प्रज्ञान छोटी उम्र से ही संगीत में रुचि रखकर देश विदेश में अब तक 700 से भी ज़्यादा शो कर चुके हैंं। वर्तमान में उदयपुर व मुम्बई में रह रहे प्रज्ञान को बचपन में संगीत की तालीम उनकी मां से ओर उनके मामा से मिली है, उसके बाद शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उनके गुरु समर्थ जानवे से मिली है। प्रज्ञान बताते हैंं क‍ि उन्हें इस मुकाम तक पहुुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा जिसमें दोस्तों ओर परिवार के सपोर्ट ने उन्हें कभी रुकने नहीं दिया।