27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास योजना: सवा 17 लाख को मिला घर, 8085 परिवार अब भी भूमिहीन

प्रदेश की िस्थति

2 min read
Google source verification
pm avas yojna

निराश हितग्राही बोले... तीन साल से नहीं आई प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त

प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के 8085 परिवारों को अब तक अपनी भूमि नहीं मिली है। हालात ये है कि प्रदेश के करीब सवा 17 लाख लोगों को घर का तोहफा मिला, लेकिन 55405 भूमिहीन पात्र परिवारों में से 47320 परिवारों को जमीन मिली है, लेकिन आठ हजार से अधिक पात्र लोगोां को सरकार अब तक घर की जमीन नहीं दिला पाई है। ये लोग अब तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।

--------

यह है योजना:- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत भूमिहीन पात्र परिवारों को वरीयता क्रम में प्राथमिकता दी गई है एवं भूमिहीन पात्र परिवारों को प्राथमिकता से भूमि आवंटन के निर्देश है। योजनान्तर्गत भूमिहीन पात्र परिवारों को प्राथमिकता से आवास स्वीकृत किया जाकर आवासीय भूमि उपलब्ध होने पर प्रथम किस्त की राशि जारी किये जाने का प्रावधान है।

- योजना की स्थाई वरीयता सूची में शामिल 55405 भूमिहीन पात्र परिवारों में से 47320 परिवारों को भूमि आवंटित कर दी गई है। बकाया 8085 परिवारों को भी भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास करने की दलील दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत केन्द्र सरकार ने वर्ष 2020-21 में राज्य को 1,97,146 आवासों के लक्ष्य आवंटित किए गए।- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2016-17 से प्रारम्भ की गई। योजना अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल 17,25,138 आवास स्वीकृत किए गए है।

------

फेक्ट फाइल: घरों के लिए ऐसे स्वीकृति मिली 2020-21जिला- लक्ष्य (2021- 22)- स्वीकृति (2016 से 22 तक की कुल स्वीकृति)

जयपुर- 1- 27491

उदयपुर- 9542- 154095अजमेर- 2504- 27491

बीकानेर- 7919- 65266

जोधपुर- 16618- 80778

भरतपुर- 2413- 13763कोटा- 1481- 26379

अलवर- 0- 10147

बांसवाड़ा 22496-187205बारां 5614 - 49125

बाड़मेर 38377- 178656भीलवाड़ा 3667- 61269

बूंदी 7323- 47986चित्तौड़गढ 3170- 34268

चूरू 1552- 30127दौसा 10- 11428

धौलपुर 443-10206डूंगरपुर 7100-122661

गंगानगर 4727-55451हनुमानगढ़ 25554-32901

जैसलमेर 6516- 43016जालोर 7766- 59274

झालावाड़ 12123-76847झुंझुनूं 31-1712

करौली 5834-33155नगौर 2919-37619

पाली 2845-37735प्रतापगढ़ 6933- 68197

राजसमन्द 584- 24621स. माधोपुर 4779- 35221

सीकर 59- 4410सिरोही 3603-36842

टोंक 5642-50900कुल- 197146- 1725138

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग