
मुुुुकेश हिंगड़/ उदयपुर . सबको आवास का सपना साकार करवाने के उद्देश्य से शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के मामले में उदयपुर संभाग की स्थिति बेहद खराब है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में उदयपुर संभाग में योजना के तहत स्वीकृत 74037 मकानों में से 13086 बन पाए हैं। गरीब परिवार को आवास उपलब्ध करवाने की महत्वाकांक्षी योजना में महज बीस प्रतिशत लक्ष्य पूरे होने से प्रधानमंत्री का सपना धरातल पर ढेर हो गया है। योजना में लक्ष्य आवंटित करते हुए आवास बनाने की स्वीकृतियां जारी की गई लेकिन स्वीकृतियों के विपरीत आंकड़े को पूरा नहीं कर सके, संभाग के छह जिलों में मकान बनाने की रफ्तार काफी धीमी है। बांसवाड़ा ने 40 प्रतिशत, चित्तौडगढ़़ ने 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। इसी प्रकार उदयपुर जिला तो बीस प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
संभाग के जिले ऐसे रहे पीछे
जिला - लक्ष्य - स्वीकृत - पूर्ण
बांसवाड़ा - 13657- 13653- 5277
चित्तौडगढ़़- 2486 - 2407- 633
डूंगरपुर- 15349 - 15347- 2145
प्रतापगढ़- 12147 - 11954- 1010
राजसमंद - 5032 - 4624- 380
उदयपुर - 26056- 26052 - 3641
कुल - 74727 - 74037 - 13086
पनवा बस्ती में गहराया पेयजल संकट
वल्लभनगर/भटेवर. निकटवर्ती ग्राम पंचायत करणपुर की पनवा बस्ती में करीब एक माह से हैंडपम्प खराब पड़ा हुआ है। जिसके दुरस्त होने का ग्रामीण इंतजार कर रहे है। पंचायत समिति सदस्य किशन मेघवाल ने बताया कि पनवा बस्ती में मात्र एक ही हैंडपम्प है, जो भी पिछले एक माह से खराब पड़ा हुआ है। हैंडपम्प मिस्त्री ने हैंडपम्प खोल कर उसके कलपूर्जे भी अलग कर रखे है, लेकिन अभी तक इसको दुरस्त नहीं किया गया है। इस समस्या को लेकर विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अधिकारियों ने जल अभियांत्रिक विभाग उदयपुर से पाइप नहीं आने के हवाला दिया। इस बस्ती में मात्र एक ही जलस्त्रौत होने के कारण बस्तीवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बस्तीवासी दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर है। बस्तीवासियों ने हैंडपम्प को जल्द से जल्द दुरस्त करवाने की मांग की है।
Published on:
27 Mar 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
