
उदयपुर . मंशापूर्ण करणी माता ट्रस्ट की ओर से दूधतलाई के किनारे पहाड़ी पर स्थित करणी माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। इस आयोजन का आगाज कलश यात्रा से हुआ। ट्रस्ट के संरक्षक प्रमोद सामर ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत 201 कलश की शोभायात्रा निकाली गई । पण्डितों के सान्निध्य में गणपति पूजन के बाद महिलाएं कलश में दूधतलाई से पवित्र जल भर कर लाईं। इसके बाद कलश यात्रा निकाली। महोत्सव के संयोजक ललित चौपड़ा ने बताया कि मुख्य संयोजक, मार्गदर्शक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति बी.आर. अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कैलाश मानव एवं डॉ. प्रशांत अग्रवाल के सान्निध्य में प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। पहले दिन शतचण्डी दुर्गापाठ पं. आचार्य कमलाप्रसाद बोहरा घाणेराव वाले एवं उदयपुर के पं. सुरेश त्रिपाठी के संयोजन में शुरू हुआ। गणपति पूजन एवं जलयात्रा के बाद मण्डप प्रवेश, मातृका पीठ-पूजन, ब्रह्मा पीठ-पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पीठ पूजन, योगिनी पीठ पूजन, क्षेत्रपाल पीठ पूजन, प्रधान पीठ गौरी तिलक मण्डल पूजन, मण्डप पूजन एवं अन्ताधिवास मूर्ति दण्ड कलश होगा।
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा
उदयपुर. शाश्वत धाम स्थित आदिनाथ दिगम्बर जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत शनिवार को फतह स्कूल में हुई। इससे पूर्व आरएमवी में गर्भ कल्याणक की पूर्व क्रिया होकर शोभायात्रा फतह स्कूल पहुंची। अध्यक्ष अजित जैन ने बताया कि आरएमवी में सुबह 6 बजे विविध आयोजन हुए। 10 बजे आदिनाथ पंच कल्याणक शोभायात्रा शुरू हुई। जो फतह स्कूल पहुंची। निदेशक रजनीभाई दोशी ने बताया कि भरत एम. संगावत ने बताया कि शनिवार को सिंहद्वार उद्घाटन, ध्वजारोहण, प्रतिष्ठा मंच उद्घाटन हुआ। आयोजन को लेकर विद्वान डॉ. हुकुमचन्द भारिल्ल सुबह 9 बजे फतह स्कूल पहुचे। मंत्री जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि शनिवार शाम को फतह स्कूल में भक्ति संध्या होगी।
Published on:
02 Dec 2017 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
