
शिक्षक दिवस पर तैयारी: शिक्षा विभाग झंडियां बेचकर जुटाएगा 80 लाख
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शिक्षक दिवस 5 सितंबर को लेकर विभाग जल्द ही खास तैयारी में जुटेगा। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के शिक्षक झंडियां बेचकर 80 लाख रुपए का फं ड एकत्र करेंगे। यानि शिक्षा विभाग इस बार बच्चों की बजाय शिक्षकों को झंडियां बेचकर यह पैसा एकत्र करेगा। एकत्र राशि शिक्षकों के कल्याण पर ही खर्च की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस बार एक झंडी की कीमत 100 रुपए रखी गई है। जिले के डीईओ अपने अधीनस्थ सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में झंडियों का वितरण करेंगे और दिए गए लक्ष्य के मुताबिक धन संग्रह करवाएंगे। झंडे बेचने से मिलने वाली राशि संबंधित डीईओ एकत्र करेंगे और एक ड्राफ्ट बनाकर निदेशालय को भेजा जाएगा। 5 सितम्बर से 30 सितम्बर तक यह राशि जमा की जाएगी। राशि को सचिव कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को जमा करवाना होगा।
-----
5 हजार के बजाए 20 हजार रुपए की सहायताइन झंडियों को बेचने से मिलने वाली राशि का उपयोग शिक्षक हित में ही किया जाएगा। अब तक राजकीय सेवा में रहते हुए किसी शिक्षक की मृत्यु पर 5 हजार रुपए की राशि मिला करती थी। 5 सितंबर 2021 के बाद से इस राशि को 20 हजार रुपए तक किया जा रहा है। शिक्षकों के केंद्र अथवा राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर केंद्र सरकार की ओर से भारत भ्रमण की सुविधा भी दी जाती है।
------
मंडलवार लक्ष्य किया निर्धारित विभाग ने झंडी बेचने के लिए राज्य में मंडलवार लक्ष्य भी निर्धारित किया है। झंडियां लेना ऐच्छिक होगा, शिक्षकों को इसके लिए विभाग ने अनिवार्य नहीं किया है। झंडियों का वितरण विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में नहीं किया जा सकेगा।
----
मंडलवार आवंटित झंडियां-राशि रुपए में- मंडल झंडियां राशि
चूरू मंडल 4800 480000उदयपुर मंडल 6000 600000
जोधपुर मंडल 4200 420000
पाली मंडल 3200 320000
अजमेर मंडल 4600 460000
जयपुर मंडल 4400 440000
भरतपुर मंडल 4400 440000
कोटा मंडल 4400 440000
बीकानेर मंडल 4000 400000
-----
उदयपुर मंडल के जिलों का लक्ष्य जिला झंडियां राशि
उदयपुर 1000 1 लाख रुपए
चित्तौडगढ़़ 1000 1 लाख रुपए
बांसवाड़ा 1000 1 लाख रुपए
डूंगरपुर 1000 1 लाख रुपए
राजसमंद 1000 1 लाख रुपए
प्रतापगढ़ 1000 1 लाख रुपए
------
पिछले वर्ष हमारे पास झंडिया आ गई थी, इस बार जैसे ही झंडियां आती हैं, उन्हें वितरित किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द इसकी राशि एकत्र हो सके।
ओमप्रकाश आमेटा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर
Published on:
05 Sept 2021 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
