21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान फोरेस्ट के एचओडी रेड्डी की 1987 में पहली पोस्टिंग उदयपुर में मिली, सेवानिवृति से पहले फिर यहां आए

बोले अपने अनुभव शेयर किए अपनों के बीच

less than 1 minute read
Google source verification
G. VISHWANATH REDDY

G. VISHWANATH REDDY

उदयपुर. वन विभाग के मुखिया प्रधान मुख्य वन संरक्षक जी.वी. रेड्डी जब भारतीय वन सेवा (आइएफएस) में आए तब उनको पहली पोस्टिंग उदयपुर में मिली और अब इसी महीने वे सेवानिवृत होने जा रहे है तो उदयपुर में फिर अपनों के बीच आए और शनिवार को अपने अनुभव शेयर किए।
रेड्डी ने बताया कि सेवा की शुरूआत यहीं से हुई और अब सेवानिवृति का पल भी यहां के स्टाफ के बीच बीते इसलिए यहां आया हूं। वे बोले कि अपने अनुभवों को साझा किया। आंधप्रदेश के रेड्डी को 1987 में सीएफ कार्यालय में सहायक वन संरक्षक के पद पर पोस्टिंग मिली थी। उन्होंने चीरवा स्थित महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान (फूलों की घाटी), अम्बेरी में वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। मेवाड़ जैव विविधता पार्क, अम्बेरी में उन्होंने पौधरोपण किया। पुरोहित तालाब अम्बेरी के प्रंबधन और टी.ए.डी. मद से विकसित किए गए वनराज स्टोर का भी दौरा किया। वहां उत्पादों की बिक्री का शुभंारभ भी किया। बाद में वन भवन सभी उप वन संरक्षक की समीक्षात्मक बैठक ली जिसमें अपने अनुभव भी शेयर किए। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आर.के. खैरवा, वन संरक्षक आर.के.जैन एवं डीएफओ उपस्थित थे।