6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 दिन तक अस्पताल में भर्ती था कैदी, फिर इस अंदाज में पुलिस को चकमा देकर भागा

सिरोही सेंट्रल जेल का कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। सिरोही पुलिस की ओर से उसे उपचार के लिए उदयपुर लाया गया था। उपचार के बाद उसे फिर से सिरोही ले जा रहे थे कि वह चकमा देकर भाग छूटा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_police.jpg

सिरोही सेंट्रल जेल का कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। सिरोही पुलिस की ओर से उसे उपचार के लिए उदयपुर लाया गया था। उपचार के बाद उसे फिर से सिरोही ले जा रहे थे कि वह चकमा देकर भाग छूटा। इसको लेकर पुलिस ने हाथीपोल थाने में केस दर्ज कराया है।

सिरोही थाने के हैडकांस्टेबल नारायण प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि दीपावली के दिन 20 वर्षीय कैदी आबूरोड निवासी कमलेश की सेहत खराब होने पर सिरोही के ही अस्पताल में उपचार कराया था, जहां से उदयपुर के लिए रेफर किया। सिरोही पुलिस की ओर से उसे 4 नवम्बर को एमबी हॉस्पिटल में लाया गया। यहां 7 दिन भर्ती रखने बाद 11 नवम्बर की रात डिस्चार्ज कर दिया गया। दस्तावेजी प्रक्रिया बाकी होने से दूसरे दिन भी रुकना पड़ा।

आखिर पुलिसकर्मी आरोपी कमलेश को लेकर हॉस्पिटल के बाहर निकले, जहां टेम्पो से रोडवेज बस स्टैंड जाना था। यहां टेम्पो का इंतजार कर रहे थे कि आरोपी कमलेश पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन देखते ही देखते वह भीड़ में ओझल हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। दूसरी ओर आरोपी के सिरोही के मोरथला गांव स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन नहीं मिला। अंतत: सिरोही पुलिस की ओर से घटना स्थल के हाथीपोल थाने में केस दर्ज कराया गया है।