22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के निजी कॉलेजों में इस वजह से हो रही मनमानी फीस वसूली, सभी कॉलेज अपना गल्ला भरने में जुटे हुए हैं

उदयपुर . राज्य में निजी कॉलेज बेरोक-टोक मनमानी फीस वसूली कर अपना गल्ला भरने में जुटे हैं...

2 min read
Google source verification
private college fees in udaipur

उदयपुर . राज्य में निजी कॉलेज बेरोक-टोक मनमानी फीस वसूली कर अपना गल्ला भरने में जुटे हैं क्योंकि सरकार के पास इनमें संचालित पाठ्यक्रमों की फीस निर्धारण का कोई नियम ही नहीं हैं। प्रदेश के करीब 1625 निजी कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ली जाने वाली राशि पर फिलहाल सरकार की कोई नजर नहीं हैं। डेढ़ हजार से ज्यादा निजी कॉलेज अभिभावकों से बेरोकटोक लाखों रुपए वसूल रहे हैं। जयपुर शहर और जिले में प्रदेश के सर्वाधिक 292 निजी कॉलेज चल रहे हैं। शेखावाटी अंचल के झुन्झुनूं 142 और सीकर जिले में 137 निजी कॉलेज संचालित हैं। उदयपुर जिले में भी 39 निजी कॉलेज संचालित हैं।


अभी जानकारी नहीं है
मुझे फिलहाल इसकी पूरी जानकारी नहीं है, मैं आपको पता कर बता सकती हूं। हो सकता हो फीस में निजी कॉलेजों को कुछ स्वायत्तता दी हो, लेकिन बहुत ज्यादा अन्तर तो होना नहीं चाहिए।
डॉ. वीणा सनाढ्य, जोनल ऑफिसर, उच्च शिक्षा, उदयपुर जोन


निजी कॉलेजों का ब्योरा

उदयपुर 39
अजमेर 36
अलवर 93
बांसवाड़ा 45
बारां 12
बाड़मेर 29
भरतपुर 74
भीलवाड़ा 18
बीकानेर 34
बूंदी 11
चित्तौडगढ़़ 15
चूरू 64
दौसा 59
धौलपुर 39
डूंगरपुर 35
हनुमानगढ़ 93
जयपुर 292
जैसलमेर 02
जालौर 27
झालावाड़ 08
झुन्झुनूं 142
जोधपुर 49
करौली 10
कोटा 19
नागौर 71
पाली 27
प्रतापगढ़ 08
राजसमन्द 08
स.माधोपुर 15
सीकर 137
सिरोही 11
श्री गंगानगर 70
टोंक 33

READ ALSO: आसान पेपर से खिले चेहरे

उदयपुर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन बारहवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक हुआ। पेपर आसान होने से विद्यार्थी हंसते-खिलखिलाते हुए परीक्षा केन्द्र से बाहर निकले, जो पिछले कई दिनों से परीक्षा को लेकर तनाव में थे। दूसरी ओर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बोर्ड की परीक्षाएं आठ मार्च से शुरू होंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी ने बताया कि आठ मार्च से बारहवीं और 15 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं होंगी। डांगी ने बताया कि बोर्ड से प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद इसे सुरक्षा में फतह स्कूल में रखवाया गया था। जिले के सभी 180 परीक्षा केन्द्रों के पेपर केन्द्रों के समीपस्थ सुरक्षा में थानों में रखवाए गए हैं। इस बार राजस्थान बोर्ड में दसवीं में 35 हजार 556 और बारहवीं में 25 हजार 121 परीक्षार्थी बैठेंगे। जिले में पहले 174 परीक्षा केन्द्र थे, जिन्हें इस बार बढ़ाकर 180 कर दिया गया है।