
फलासिया. डेढ़ साल पहले ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित हुई कोल्यारी पंचायत के कालबेलिया बस्ती का एकमात्र हैण्डपम्प तीन महीने से खराब पड़ा है। इससे यहां निवासरत चालीस से ज्यादा परिवार शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से पेयजल लेकर आते हैं। ऐसे में शौचालय के लिए पानी लाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त की घोषणा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मामला फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र की कोल्यारी पंचायत के देवडावास स्थित कालबेलिया बस्ती का है। चालीस से ज्यादा परिवारों की आबादी वाली इस बस्ती में पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए पानी का एकमात्र स्त्रोत हैण्डपम्प ही है। लगभग तीन महीने पहले हैण्डपम्प से पानी निकलना बंद होने के बाद ग्रामीणों ने कई बार कोल्यारी पंचायत सहित जलदाय विभाग को सूचना दी, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
हैण्डपम्प खराब होने से पहले यहां के ग्रामीण ओडीएफ की कवायद के दौरान बनवाए गए शौचालयों का उपयोग करते थे, लेकिन उसके बाद पानी की कमी के कारण ग्रामीणों ने शौचालयों के ताले लगाने के साथ ही घरेलू सामान भी भर दिया। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि पेयजल के लिए भी डेढ़ किलोमीटर दूर के हैण्डपम्प से पानी लाना पड़ता है। ऐसे में शौचालय के लिए पानी लाने की बजाय हैण्डपम्प से पानी भर उसके पास ही खेतों में शौच के लिए चले जाते हैं। ग्रामीणों ने जल्द हैण्डपम्प दुरूस्त करवाने की मांग की है।
इनका कहना...
मुझे हैण्डपम्प खराब होने की जानकारी नहीं थी। दो दिन में हैण्डपम्प की मरम्मत करवा दी जाएगी। मरम्मत होना संभव नहीं होगा तो नए हैण्डपम्प की स्वीकृति जारी कर हैण्डपम्प खुदवा दिया जाएगा।
मोहन चौधरी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति फलासिया
पेयजल के लिए भटकना मजबूरी
लूणदा. ग्राम पंचायत लूणदा के कई गांवों व बस्तियों में पेयजल समस्या शुरू हो गई है। आने वाले दिन गर्मी के शुरू होने वाले है और यहां पर कई हैण्डपम्प खराब पड़े है। किसी हैण्डपंप में पाईप नहीं है तो किसी में जलस्तर गिर चुका है। पंचायत के कई हैडपंम्प खराब पड़े हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में हैण्डपम्प कई महीनों व सालभर से खराब पड़े हैं, लेकिन अटल सेवा केन्द्र लूणदा परिसर में लगा हैंडपम्प ही खराब पड़ा है। जब पंचायत परिसर में लगा हैंडपम्प ही खराब पड़ा है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है तो हैंडपम्प की समस्या लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब होगा।
कहां-कहां समस्या
- जैन मोहल्ले में पूर्व में तो कई वर्षों से हैण्डपम्प नहीं था और बार-बार ग्रामीणों की मांग पर हैण्डपम्प तो लग गया, लेकिन पानी कम होने से उसमें और पाईप की जरूरत है। क्षेत्रवासी सुनीलकुमार जैन ने बताया कि कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया। यह हैंडपंप काफी लोगों के लिए उपयोगी है, लेकिन खराब होने से पानी दूर से लाना पड़ रहा है।
- रंगीली घाटी सडक़ के पास कालिका माता मंदिर के पास भी करीब 5 महीनों से हैंडपम्प खराब पड़ा है। मालनावास निवासी भंवरसिंह राठौड़ ने बताया कि इसको लेकर पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
- इतना ही नहीं गांवों में तो हैण्डपम्प खराब है ही, लूणदा के अटल सेवा केन्द्र परिसर में ही करीब 5 माह से हैण्डपम्प खराब पड़ा है।
- गांव के रंगास्वामी बस्ती में भी करीब 10 माह से हैण्डपम्प खराब है।
- ग्राम सहकारी समिति लूणदा के सामने लगा हुआ हैण्डपपम्प भी करीब एक वर्ष से खराब पड़ा है।
- लूणदा ग्राम पंचायत के धाकड़ों का खेड़ा (केसरपुरा) में पंचायती नोहरे के बाहर करीब सालभर से हैण्डपम्प खराब पड़ा है।
- लूणदा ग्राम पंचायत के शवपुरा में एक,मगरीफला में दो, उमरों का वेला में दो, रणावतों का खेड़ा में दो हैण्डपम्प खराब पड़े है।
इनका कहना...
समस्या की जानकारी है, जल्द ही हैंडपम्पों को सही करवाया जाएगा। हैंडपम्प मिस्त्री को फोन किया है, सोमवार तक आने की बात कही गई है।
नारायणलाल मीणा, सरपंच, लूणदा
Updated on:
06 Mar 2018 07:36 am
Published on:
05 Mar 2018 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
