26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूगोल बेस्ट टीचर अवार्ड पा चुकी प्रो. साधना कोठारी ने संभाला MLSU आर्ट्स कॉलेज के डीन पद का प्रभार

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय (आट्र्स कॉलेज) के डीन पद का प्रभार बुधवार को प्रो. साधना कोठारी ने संभाला।प्रो. फरीदा शाह की सेवानिवृत्ति के बाद कला महाविद्यालय में डीन का पद खाली था।

less than 1 minute read
Google source verification

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय (आट्र्स कॉलेज) के डीन पद का प्रभार बुधवार को प्रो. साधना कोठारी ने संभाला।प्रो. फरीदा शाह की सेवानिवृत्ति के बाद कला महाविद्यालय में डीन का पद खाली था। कार्यभार संभालने के बाद प्रो. कोठारी ने कहा कि सबको साथ रखकर शैक्षणिक उन्नयन के लिए कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। कौशल विकास पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

READ MORE: मिलिए उदयपुर के मिलिंद से, बिना कोचिंग किए जॉब के साथ पढ़कर बने आईएएस, हर तरफ हो रही चर्चा

भूगोल विभाग की प्रो. कोठारी कई विश्वविद्यालयों के बोर्ड व कमेटियों में सदस्य रह चुकी हैै। मैसूर विश्वविद्यालय से प्रो. कोठारी 2012 में भूगोल बेस्ट टीचर अवार्ड पा चुकी हैं। उनकी पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। कई विदेशी विश्वविद्यालयों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकीं कोठारी के निर्देशन में 20 स्कॉलर पीएचडी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image