20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खतरनाक तरीकों से देते थे घटनाओं को अंजाम, अब आए पुलिस गिरफ्त में तो उगला ये सच..

महिलाओं से पर्स छीनने के आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Police arrest robber in chennai

thieves arrested

उदयपुर. हाथीपोल थाना पुलिस ने राहगीरों को चाकू दिखाकर लूटपाट एवं महिलाओं के पर्स छीनने के आरोप में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक शहर में तीन वारदातें कुबूल की है।

सीआई आदर्श कुमार ने बताया कि गत 11 मई को कृष्णपुरा गली नम्बर-4 निवासी अनुसूईया पत्नी आनंद यादव अपने घर से एमबी हॉस्पिटल नौकरी के लिए निकली थी तभी हजारेश्वर कॉलोनी के निकट पीछे से बाइक पर आए दो उचक्के पर्स छीन ले गए। पर्स में एटीएम मय पासवर्ड पर्ची, मोबाइल व मंगलसूत्र आदि रखा था। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपियों पर नजर रखी तो उन्हें गलियों में दो युवकों के बाइक पर घूमने की जानकारी मिली। पुलिस ने उन्हें पकडकऱ घूमने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने आरोपी धोलीमगरी निवासी शाहरूख उर्फ आकाश पुत्र फारूख मोहम्मद व अमरनगर मल्लातलाई निवासी अल्फेज उर्फ अजमेरी पुत्र नवाब मोहम्मद को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरेापियों ने चोरी की बाइक पर राहगीरों व महिलाओं के पर्स छीनने की वारदातों को खुलासा किया।

--

तीन वारदातें स्वीकारी

- सूरजपोल क्षेत्र में केन्द्रीय कारागृह के सामने 19 मई को राहगीर को चाकू दिखाकर नकदी लूटी
- भूपालपुरा क्षेत्र में 14 अप्रेल को महिला का पर्स छीना

- हाथीपोल थाना क्षेत्र के पंचवटी में 20 अप्रेल को राह चलती महिला का पर्स छीना