
Train News: उदयपुर। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। राजस्थान से भी हजारों की संख्या में कुंभ मेले में जाते हैं। रेलवे की तरह से उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उदयपुर से 19 जनवरी को प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन अब वापसी में 21 के बजाय 22 जनवरी को प्रयागराज से रवाना होगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से प्रयागराज होते हुए धनबाद तक जाएगी।
स्पेशल ट्रेन मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से 19 जनवरी, 2025 को दोपहर 1 बजे रवाना होकर जयपुर होते हुए 20 जनवरी को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन का अंतिम स्टेशन धनबाद होगा, जहां यह रात 9 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर 22 जनवरी को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज जाएगी। वहां से 23 जनवरी को सुबह 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 कोच होंगे।
Updated on:
20 Nov 2024 09:11 am
Published on:
20 Nov 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
