
रेलवे न्यूज (फोटो पत्रिका नेटवर्क)
Train Tatkal Ticket: रेलवे मंत्रालय ने यात्री सुविधा और सुरक्षा में सुधार के लिए बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को ई-आधार आधारित पहचान सत्यापन करना अनिवार्य होगा। इस कदम से दलालों और एजेंटों की मनमानी पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को राहत मिलेगी।
बता दें कि इसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चार जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर की। वहीं, रेलवे बोर्ड ने पांच जून को एक आधिकारिक आदेश जारी कर सभी जोनल रेलवे को ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान भी यात्रियों की पहचान डिजिटल रूप से सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं।
रेल मंत्रालय ने यात्रा के दौरान भी यात्रियों की पहचान सत्यापन को लेकर सत रुख अपनाया है। जहां सभी जोनल रेलवे को निर्देशित किया गया है कि टिकट चेकिंग स्टॉफ mAadhaar एप का उपयोग कर यात्रियों की पहचान की पुष्टि करें। साथ ही रेलवे के ठेका आधारित स्टॉफ जैसे कैटरिंग, सफाई आदि कर्मचारी जो ट्रेन में यात्रा करते हैं, उनकी पहचान भी एप के माध्यम से वेरिफाई की जाएगी। इससे ट्रेनों में घुसपैठ, चोरी और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण होगा।
तत्काल टिकट व्यवस्था को आपातकालीन स्थिति में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन समय के साथ-साथ यह एजेंटों और टिकट दलालों के लिए ब्लैक मार्केटिंग का जरिया बन गई। एजेंट और ब्रोकर फर्जी आईडी बनाकर टिकट बुक कर लेते हैं, जिसे बाद में ऊंचे दामों में बेच देते हैं।
ई-आधार ऑथेंटिकेशन लागू होने के बाद हर यात्री को तत्काल टिकट बुक करते समय अपने आधार से ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा। एक आधार पर एक समय में सीमित टिकट ही बुक किए जा सकेंगे, जिससे फर्जी आईडी और दलालों के समूह अंकुश लगेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से आधार से वेरिफिकेशन का कदम उठाया गया है। निर्देश के अनुरूप इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।
-बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (अजमेर मंडल)
Updated on:
07 Jun 2025 08:02 am
Published on:
07 Jun 2025 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
