15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्की बूंदा बांदी ने भिगोया लेकसिटी को

रविवार को दिनभर गर्म हवाएं चलने के बाद शाम को लेकसिटी में करीब 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। तेज हवाओ के साथ बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

May 08, 2016

rainy

rainy

रविवार को दिनभर गर्म हवाएं चलने के बाद शाम को लेकसिटी में करीब 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। तेज हवाओ के साथ बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आई। इससे लोगों को राहत मिली। मौसम में आए इस परिवर्तम से छुट्टी का दिन और भी अधिक सुहावना हो गया। शहरवासी परिवार सहित फतहसागर, पिछोल के किनारे मौसम का लुफ्त उठाते नजर आए। बारिश के बाद सूरज फिर से बादलों में लुका-छुपी करता नजर आया। दिन को गर्म हवाए चलने के कारण लोग खासे परेशान हाते नजर आए। सूर्य का ताप इतना तेज था ही हवाए भी शारीर में चुभन ला रही थी। साथ ही बादल होने के कारण उमस का भी अहसास हो रहा था लेकिन शाम को मौसम अचानक ने करवट बदली। लेकसिटी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई तो कुछ हिस्सों में छिटे महसूस हुए। बारिश होने के कारण भिगी सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए कई लोगों की दुर्घटना हुई लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।