
rainy
रविवार को दिनभर गर्म हवाएं चलने के बाद शाम को लेकसिटी में करीब 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। तेज हवाओ के साथ बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आई। इससे लोगों को राहत मिली। मौसम में आए इस परिवर्तम से छुट्टी का दिन और भी अधिक सुहावना हो गया। शहरवासी परिवार सहित फतहसागर, पिछोल के किनारे मौसम का लुफ्त उठाते नजर आए। बारिश के बाद सूरज फिर से बादलों में लुका-छुपी करता नजर आया। दिन को गर्म हवाए चलने के कारण लोग खासे परेशान हाते नजर आए। सूर्य का ताप इतना तेज था ही हवाए भी शारीर में चुभन ला रही थी। साथ ही बादल होने के कारण उमस का भी अहसास हो रहा था लेकिन शाम को मौसम अचानक ने करवट बदली। लेकसिटी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई तो कुछ हिस्सों में छिटे महसूस हुए। बारिश होने के कारण भिगी सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए कई लोगों की दुर्घटना हुई लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
