18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार बादलों का दिल पसीजा … उदयपुर में हुई झमाझम

शहर में हुई झमाझम

2 min read
Google source verification
rain in udaipur

चार बजे बरसे राहत के बादल

उदयपुर. जिले में काफी दिनों के इंतजार के बाद मंगलवार को बादलों का दिल पसीजा और शाम को तेज बारिश हुई। तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और गत दो दिन से हो रही उमस से राहत मिली।
गत दो दिन से तेज उमस और गर्मी से जिले के लोग खासे परेशान रहे। मंगलवार को दिनभर उमस और गर्मी रही। दिन की शुरुआत धूप और छांव वाली रही। दोपहर ढाई बजे से काले घने बादल छाने शुरू हो गए। इस बीच शाम करीब पौने चार बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में तेज बारिश होने लगी। तेज बारिश का दौर करीब आधा घंटा चला। इसके बाद भी मध्यम बारिश होती रही।

डबोक में खेतों में भरा पानी
डबोक और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक घंटे के लिए तेज बारिश हुई। यहां चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य के दौरान बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया। इससे पानी खेतों में भर गया। इससे मुख्य चौराहे के नजदीक सडक़ के दोनों ओर खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों की फसलें खराब हो गई। क्षेत्र के पियुष शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत यहां निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों से की। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

READ MORE: म‍िलि‍ए, फ्रांस से उदयपुर आए रोबोट नाओ से.. ये बोलेगा मेवाड़ी-मारवाड़ी, अभी बता रहा है हर प्रोडक्ट की जीएसटी

उपखण्ड क्षेत्र वल्लभनगर के भटेवर सहित आस पास के विभिन्न स्थानों पर सुबह से तेज तपन एवं उमस के बाद शाम को आसमान से झमाझम बारिश की जड़ी लग गई। उपखण्ड क्षेत्र में वल्लभनगर, भटेवर सहित, नवानिया, रुन्डेडा, खालातोड़, खोखरवास, जोर जी का खेड़ा, रणछोड़पुरा, ढावा, फाचर, मोड़ी सहित आस पास के गाँवो में शाम को तेज बरसात हुई। क्षेत्र में तेज बरसात से गाँवो की गलियों और सडक़ों पर पानी उफान के साथ बहने लगा तो कई खेत जलमग्न हो गए। क्षेत्र में तेज बरसात के साथ काले बादल मंडराने से सडक़ों पर अंधेरा छा गया जिससे वाहन चालकों को कई देर तक रुकना पड़ गया तो कुछ को हेडलाइट जलानी पड़ गई। बरसात के साथ ठंडी हवाओं के चलने से ग्रामीणों को तपन और गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावा कुराबड बंबोरा गिंगला करावली मेवल क्षेत्र में भी बार‍िश हुई।