
राजस्थान का पहला बर्ड पार्क शुरू, सीएम गहलोत ने लेकसिटी को दी सौगातें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुरवासियों को 45 करोड़ रुपए से अधिक की दो बड़ी सौगातें दी। इस दौरान गहलोत ने 33.49 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व 12 करोड़ रुपए के एक कार्य का शिलान्यास किया। बर्ड पार्क में कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है।
कांग्रेस नव संकल्प शिविर को लेकर बुधवार शाम को उदयपुर आए गहलोत ने शिविर की सभी तैयारियों को देखा। गुरुवार मुख्यमंत्री गहलोत ने शहर के के गुलाबबाग में नवनिर्मित राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बर्ड पार्क उदयपुर का एक नया पर्यटन का केन्द्र होगा। इस दौरान वन मंत्री हेमाराम चौधरी, प्रभारी रामलाल जाट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
गहलोत ने बाद में बाद में रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (आरएनटी) से संबद्ध चिकित्सालयों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। समारोह में 15 करोड़ 26 लाख 50 हजार की लागत वाली अत्याधुनिक 3.0 टेसला एमआरआई मशीन, 2 करोड़ रूपए की लागत से एमबी चिकित्सालय में ऑटोप्सी ब्लॉक निर्माण, चिकित्सालय में 2.8 करोड़ रूपए की लागत से 100 बेडेड पीआईसीयू, 1.44 करोड़ की लागत से 50 बेडेड आईसीयू, 50 लाख रुपए की लागत से सेटेलाइट हॉस्पिटल हिरणमगरी में लेबोरेटरी एवं वार्ड निर्माण, हिन्दुस्तान जिंक की ओर से छह खनन क्षेत्रों में टेलिमेडिसिन सुविधाओं की शुरूआत आदि कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपए की लागत से एमबी में 200 बेडेड प्रि-फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास
भी किया।
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहां बेहतर काम नर्सिंग कर्मियों ने बेहतर कार्य किया है, इसलिए उन्हें नर्सिंग अधिकारी का दर्जा दिया गया है। राजस्थान के हर ज़िले में मेडिकल कालेजों खोले जाएँगे। उन्होंने कहाँ कि निरोगी राजस्थान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने काम किया। 13 करोड़ रुपए पन्नाधाय हॉस्पिटल के लिए घोषणा। कोकलियर प्लांट के 2 करोड़. साढ़े तीन करोड़- तीन करोड़ के ऊपकरण व ज़िले की चिकित्सा से व्यवस्था के लिए अन्य 13 करोड़ की घोषणा की। मीणा ने कहा कि निशुल्क दवा का दायरा बढ़ाया जाएगा।
बर्ड पार्क के बारे में जाने
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आर.के.खेरवा ने बताया कि गुलाबबाग में करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए की लागत से बनाए बर्ड पार्क का लोकार्पण सीएम करेंगे। करीब 5.11 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए गुलाबबाग के 3.85 हेक्टेयर में बर्ड पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के लिए पर्यटन विभाग ने 8 करोड़, नगर निगम ने 1.75 करोड़, यूआईटी ने 1.74 करोड़ रुपये दिए हैं। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, आस्ट्रेलियन, अफ्रिकन और अमरीकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे।
Updated on:
12 May 2022 06:17 pm
Published on:
12 May 2022 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
