प्रीति बोलीं, सबसे पहले महिलाओं के लिए स्‍वरोजगार योजना लेकर आएंगे ताकि वो आत्‍मनिर्भर बन सकें
उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस की प्रीति शक्तावत ने जीत दर्ज की। जीत के बाद प्रीति की आंखों से आंसू छलक पड़े़े। वे बोलीं, कि ये जीत वल्लभनगर विधानसभा परिवार की जीत है। सबसे पहले महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना लेकर आएंगे। कोरोना काल में कई परिवार उजड़ गए हैं, ऐसे में महिलाएं जिनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है, वे परिवार भी संभालें और व्यवसाय भी संभालें। इससे महिलाओं को काफी सहयेाग मिलेगा। कांग्रेस परिवार एक है और एक रहेगा। हम मिलकर विकास करेंगे। मैं इस क्षेत्र में नई हूं लेकिन पार्टी के जो वरिष्ठ सदस्य हैं, उनका सहयोग मिलेगा। शक्तावत जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे इतना बड़ा परिवार छोड़ कर गए हैं जो पिछले 9 माह से मेरे साथ रात दिन खड़े़ हैं।
वल्लभनगर में 23 वें राउंड के बाद 20440 वोट से प्रीति शक्तावत आगे, पोस्टल बेलेट बाकी लेकिन उनकी जीत तय मानी जा रही
प्रीति शक्तावत : 65378
रणधीर सिंह भींडर : 43519
उदयलाल डांगी : 44978
हिम्मत सिंह झाला : 21278