
कानाराम मुण्डियार
उदयपुर. भक्ति व शक्ति की धरा मेवाड़ में बसे झीलों के शहर उदयपुर का अतीत ही नहीं, वर्तमान भी गौरवन्वित कर रहा है। भविष्य में समृद्धि के द्वार खुलने की उम्मीदें हंै। यहां के कण-कण में महाराणा प्रताप का संघर्ष व यशोगान गूंजता है। देश-विदेश के पर्यटक यहां आकर उत्साहित होते हैं।
राजस्थान के रण की यात्रा में मावली की थाह लेने के बाद शाम को मैंने उदयपुर के लिए रुख किया। चित्तौडगढ़़-कपासन-डबोक हाईवे के जरिए 23 किमी चलकर डबोक पहुंचा। उदयपुर तक के सफर के दौरान ऐसे लगा कि हम खूबसूरत शहर की ओर बढ़ रहे हैं। यहां शाम को जो सडक़ें यातायात के भारी दबाव में थी, रात दस बजे वहां सन्नाटा परसने लगा। ऐसा लगा कि यह शहर रात को थम सा जाता है। अगले दिन सुबह छह बजे फतहसागर की पाल पहुंचा। यहां सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसके बाद जगदीशजी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और गणगौर घाट से पिछोला झील तक पर्यटकों की रेलमपेल देखी। यहां पर्यटक बोले, सुकून व शांति के इस शहर में गजब का आकर्षण है।
यह भी पढ़ें : सियासत का जंक्शन... नेता वोट लेर परा ग्या, पाणी पूरो नीं मिले
गुलाबबाग में मिले चिन्मय दीक्षित ने कहा कि पिछले दशकों में उदयपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सौंदर्यीकरण की दिशा में अच्छा विकास हुआ। हम गौरवांवित है कि मेवाड़ की इस धरा को वेनिस ऑफ ईस्ट, लेकसिटी नाम के टाइटल मिले। यहां जैसे-जैसे टूरिज्म बढ़ा, वैसे-वैसे ट्रैफिक और कनेक्टिविटी की परेशानी आने लगी है। अब शहर में एलिवेटेड रोड बनाने और मेट्रो ट्रेन चलाने की महत्ती जरूरत है।
जगदीश रावल व राजेश पंडया ने कहा कि गुलाब बाग की तरह शहर में ऑक्सजोन पॉकेट्स बढ़ाने चाहिए। प्रदीप श्रीमाली का कहना था कि मुद्दा यह नहीं है कि ऐलिवेटेड रोड पहले क्यों नहीं बने। अब हमें 50 साल का विजन तय करना चाहिए। गवरी सर्किल के पास मिले रमेश शर्मा बोले, उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे का विस्तार हो और हाईकोर्ट बैंच की स्थापना होनी चाहिए। सुखाडिय़ा सर्कि ल पर उदयपुर घूमने आए पाली जिले के रास निवासी पयर्टक अशोक टेलर व आरती राखेचा ने कहा कि लेकसिटी बहुत सुंदर है। यहां की हरियाली, अच्छी सडक़ें, पिकनिक स्पॉट्स की सुंदरता सहित सबकुछ अच्छा लगा।
यह भी पढ़ें : सड़कें चमाचम...'बे-बस' लोग, बाजार में पानी, नदी-बांध सूखे
उदयपुर शहर की परिधि का बड़ा भाग उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की नब्ज टटोली तो उपनगर का दर्द छलक पड़ा। मनवाखेड़ा चौराहे पर मिले विष्णु पटेल, भैरूलाल, नारायण डांगी, कन्नाजी ने चर्चा में बताया कि सरकार की योजनाएं अच्छी हैं। चिरंजीवी योजना व बिजली बिल में राहत देने से लोग खुश हैं, लेकिन योजनाओं की जटिलताओं को दूर किया जाना चाहिए।
पटेल का कहना था कि गांवों में शहरीकरण बढऩे से कई परेशानियां भी खड़ी हो रही हैं। यूआईटी के अधीन उपनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पास कोई अधिकार नहीं, पंचायतें केवल रबड़-स्टॉम्प बनी हुई हैं। होटल मालिक देवीलाल डांगी ने कहा कि कानपुर गांव में आरसीए की ओर से क्रिकेट ग्राउंड का काम शुरू किया गया है। इससे खेल प्रतिभाएं निखरने के साथ ही अधिक मौके भी मिलेंगे। क्षेत्र में गल्र्स कॉलेज खोला जाना चाहिए।
चुनावों से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Published on:
20 Jun 2023 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
