
उदयपुर
राजस्थान में लोक सभा चुनाव 2019 की सरगर्मियों के बीच एक विवादित पोस्ट ने सभी को चौंका दिया। मामला उदयपुर का है जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्षद के अकाउंट से 'पाकिस्तान जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद' की पोस्ट ने हड़कंप की स्थिति बना दी। हालांकि पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद उसे फ़ौरन हटा लिया गया।
ये है मामला
राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीयता की बात करने वाली भाजपा के ही एक पार्षद ने फेसबुक पर चौकीदार कन्हैया नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर देश विरोधी पोस्ट डालते हुए सबको चौंका दिया। हालांकि खुलासे के बाद पार्षद ने आधे घंटे बाद ही इस पोस्ट को हटा लिया। यह पोस्ट वार्ड 2 के पार्षद व गोशाला समिति के अध्यक्ष रमेश चंदेल ने उनके मोबाइल से डाली है।
दरअसल, इस फेसबुक अकाउंट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने वोट डालने के बाद अपने फोटो डाले थे। फोटो पर अलग-अलग लोगों ने कमेंंट किए। उस पर पार्षद चंदेल के मोबाइल नम्बर से 'पाकिस्तान जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद' का कमेंट किया गया। जब पार्षद लवदेव बागड़ी ने चंदेल को कॉल किया तो चंदेल ने कुछ देर के बाद उसे हटा दिया।
''मुझे इसका ध्यान नहीं था। शुक्रवार रात को पार्षद लवदेव बागड़ी का फोन आया था, तब पता चला। गलती से यह बच्चों ने कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि यह पोस्ट मेरी होने पर कोई विश्वास नहीं कर सकता, क्योंकि मैं पांच साल की आयु से संघ से जुड़ा हूं। मेरे लिए तो परिवार से बढ़कर देश व राष्ट्रीयता है।''
रमेश चंदेल, पार्षद व गो समिति अध्यक्ष
Published on:
05 May 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
