
उदयपुर। राज्य सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट में उदयपुर को कई सौगातें मिली। आदिवासी क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए पहली बार घोषित हुए ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट में जिले के ऋषभदेव को शामिल किया गया है। सौ करोड़ की इस योजना में उदयपुर संभाग के पांच जिलों के पर्यटन स्थल शामिल होंगे।
इसके अलावा उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस खोलने की घोषणा की गई है। जो राज्य का अपनी तरह का पहला संस्थान होगा। शिक्षा एवं पर्यटन की दृष्टि से जयपुर, जोधपुर के साथ ही उदयपुर में वैदिक गुरुकुल व वैदिक पर्यटन केंद्र खोले जाएंगे। वहीं खेलों के विकास के लिए पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
इसके अलावा लेक्रोस एकेडमी की स्थापना होगी। उदयपुर शहर के पानेरियों की मादड़ी में 200 फ्लैट्स की आवासीय योजना, बलीचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाई ओवर की घोषणा व शहर में हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा प्रमुख बजट घोषणाओं में शामिल हैं। राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स की सहयोगी संस्था के रूप में राजस्थान मिनरल एक्सप्लोरेशन लि. की स्थापना प्रस्तावित है।
● उदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र बनेगा।
● उदयपुर में नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयंत्र स्थापित होगा।
● अमरख महादेव - उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा।
● उदयपुर शहर में जलापूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे।
● रामगिरी पहाड़ी बड़गांव, उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित की डीपीआर के लिए 15 करोड़।
● पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना, उदयपुर में 200 फ्लैट्स की योजना के लिए 20 करोड़।
● उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बेड क्षमता का स्पाइनल इंजरी सेंटर की क्षमता वृद्धि।
● उदयपुर में खुला बंदी शिविर।
● नवरत्न कॉलोनी, उदयपुर में सीवरेज लाइन व कनेक्शन का कार्य।
● उदयपुर शहर व आसपास के कस्बों में पर्यटन, हैरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य।
● नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का आयोजन।
● उदयपुर में ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन।
● उदयपुर के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास कार्य के लिए 57 करोड़।
● कोटड़ा, झाड़ोल में रोडवेज बस स्टैण्ड का काम।
● सीवर लाइनों के अंदर सीसीटीवी द्वारा कंडीशन एसेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क खुदाई ट्रेंचलेस मैथर्ड से बदलने का काम।
● कानोड़ में राजकीय महाविद्यालय।
● भारोड़ी से पलाना कलां वाया छोटी खेड़ी-मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क (8 किमी.) (मावली) - उदयपुर- 16 करोड़।
● मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड सुदृढ़ीकरण के तहत कोटड़ा क्षेत्र में (11 किमी.) सड़क का सुदृढ़ीकरण।
● 70 करोड़ की लागत से भीण्डर से पाणुन्द फिला, भमरासिया से कुराबड़ एमडीआर सड़क का पुनर्निमाण व चौड़ाईकरण (35 किमी.)।
● उदयपुर में बलीचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण के लिए 50 करोड़।
● गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत।
● गोगुंदा में ट्रॉमा सेंटर बनेगा।
● माही, जाखम, मंडूर नदी पर एनिकट निर्माण/मरम्मत कार्य।
● खरताना बांध (मावली) नहरों का निर्माण व मरम्मत कार्य।
● उदयपुर में जनाना अस्पताल भवन के लिए घोषणा नहीं।
● कविता- काया रिंग रोड को नहीं मिली मंजूरी।
● मार्बल उद्योग के लिए स्टोन पार्क की नहीं हुई घोषणा।
● पर्यटन क्षेत्र में संगीत संग्रहालय की आस अधूरी।
● मेडिकल कॉलेज को नहीं मिल कैंसर रिसर्च सेंटर।
● आयड़ पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत नहीं।
● खनिज ग्राइंडिंग मिलों को नहीं मिली राहत।
Published on:
20 Feb 2025 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
